Electric Cruiser Bike: सिंगल चार्ज में देगी 250km की ड्राइविंग रेंज, ये होगी देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक
Electric Cruiser Bike Komaki Ranger: भारतीय दो पहिया बाजार में इलेक्ट्रिक क्रूजर की एंट्री होने जा रही है.
Electric Cruiser Bike Komaki Ranger: पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों से परेशान होकर लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रुख कर रहे हैं. ऐसे में लोगों के पास बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के काफी विकल्प हैं लेकिन जब बात इलेक्ट्रिक क्रूजर की आती है तो अभी तक कोई विकल्प नहीं था लेकिन अब भारतीय दो पहिया बाजार में इलेक्ट्रिक क्रूजर की एंट्री होने जा रही है. कोमाकी इलेक्ट्रिक व्हीकल जल्द ही इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक लॉन्च करने वाली है.
क्रूजर का नाम Komaki Ranger होगा
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस क्रूजर का नाम Komaki Ranger होगा, जो सिंगल चार्ज पर 250 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज ऑफर करेगी. यह भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक होगी. कंपनी अगले साल जनवरी में कोमाकी रेंजर की ऑफिशियल लॉन्चिंग कर सकती है. हालांकि, कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इसकी एक टीजर्ज इमेज साझा की है और लिखा "कमिंग सून है."
4 किलोवॉट का बैटरी पैक दिया जाएगा
रिपोर्ट्स के अनुसार, इलेक्ट्रिक क्रूजर में 4 किलोवॉट का बैटरी पैक दिया जाएगा. इसके साथ ही, Komaki Ranger में 5000-वॉट की मोटर होगी. यह काफी जानदार मोटर होने वाली है, जो इस क्रूजर को मुश्किल रास्तों पर भी अच्छा ड्राइविंग परफॉर्मेंस देने वाली क्रूजर बनाएगा. इसके अलावा, इलेक्ट्रिक क्रूजर में क्रूज़ कंट्रोल, रिपेयर स्विच, रिवर्स स्विच, ब्लूटूथ और एक एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम भी होगा.
अभी कीमत से नहीं उठा पर्दा
अभी तक कोमाकी रेंजर की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है, यह इसके आधिकारिक लॉन्च के बाद ही हो पाएगा. हालांकि, कंपनी इसे किफायती दाम पर ही लाने की कोशिश करेगी ताकि किसी और कंपनी के इस सेगमेंट में एंट्री करने से पहले ही वह इसके बाजार को अच्छे से कैप्चर कर सके.
यह भी पढ़ें-
Most Expensive Bikes: ये हैं भारत में बिकने वाली 5 सबसे महंगी मोटरसाइकिलें, तस्वीरों के साथ जानें क्या मिलता है खास
Electric Vehicles Future: लोग आसानी से अपना रहे इलेक्ट्रिक वाहन, क्या Electric Vehicles पर भरोसा करें या नहीं?