Electric Scooter: एक बार चार्ज होकर 165 किलोमीटर तक चलता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत Activa से भी कम
Low Budget Electric Scooter: इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. स्कूटर के फ्रंट और रियर में 10 इंच के व्हील दिए गए है.
High Range Electric Scooter: बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है, अब मार्केट में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के काफी ऑप्शन मौजूद हैं. बढ़ती रेंज के साथ ही इनका माइलेज भी अच्छा होता जा रहा है. मतलब अब चार्ज करने के बाद यह नहीं सोचना होता की बैटरी जल्दी खत्म हो जाएगी. अब इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रेंज 150 किलोमीटर तक आराम से मिल रही है. आज हम आपको ऐसे ही एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बता रहे हैं जिसकी रेंज 165 किलोमीटर तक की है. मतलब एक बार चार्ज करने पर इसे 165 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.
स्पीड और चार्जिंग टाइम
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Electric NYX HX है. यह स्कूटर डुअल बैटरी के साथ आता है. मतलब अगर आपको ज्यादा दूर जाना है तो आप इस स्कूटर को खरीद सकते हैं. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 42 किलोमीटर प्रति घंटा है. इस स्कूटर को पावर देने के लिए इसमें 600 वॉट की मोटर दी गई है. हीरो इलेक्ट्रिक NYX HX में दिए गए बैटरी पैक को एक बार चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लगता है.
कीमत और बैटरी पावर
इसमें 51.2 वोल्ट का 30AH का बैटरी पैक दिया गया है. अगर आपको इसका 42 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड वाला स्कूटर लेना है तो उसका रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा, वहीं अगर 25 किलोमीटर तक की स्पीड वाला वेरिएंट लेते हैं तो उसका रजिस्ट्रेशन नहीं कराना पड़ेगा. इसकी कीमत 70834 रुपये है. वहीं होंडा एक्टिवा के शुरूआती मॉडल की दिल्ली में ऑन रोड कीमत करीब 81000 रुपये है.
यह भी पढ़ें: MG Moters EV: एमजी की नई इलेक्ट्रिक कार देने आ रही TATA Nexon को टक्कर, इतनी हो सकती है कीमत
फीचर्स
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. स्कूटर के फ्रंट और रियर में 10 इंच के व्हील दिए गए है. ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. स्कूटर में डुअल स्पलिट सीट दी गई है जो कि राइडर और पीछे बैठने वाले के लिए सुविधाजनक है. वहीं इसमें राइडर के लिए अच्छा खासा लैग रूम भी दिया गया है. इस स्कूटर का एक और खास फीचर है. ज्यादा सामान रखने के लिए जगह बनाने के लिए पीछे की सीट को फोल्ड किया जा सकता है. ज्यादा सामान बांधते समय थ्री-साइड ग्रैब रेल काम आती है.
यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Car Into Electric Cars: पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कैसे बदलवाएं? इतना आएगा खर्च