Ola S1 vs Vida V1: ओला एस1 और हीरो विडा V1 कौन-सा इलेक्ट्रिक स्कूटर है बेहतर, देखें कंपेरिजन
हीरो इलेक्ट्रिक VidaV1 प्लस की कीमत 1.45 लाख और Vida V1 Pro की कीमत 1.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गयी है. Ola S1 Pro की कीमत 1.30 लाख रुपये और S1 की कीमत एक लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गयी है.
Electric Scooters Comparison: हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 को लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे दो वेरिएंट में उतारा है. ये स्कूटर सिंगल चार्ज पर 163 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Ola S1 से हो सकता है. आइये आपको दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की प्राइस, फीचर्स और पावर रेंज बताते हैं ताकि आप दोनों में से बेहतर स्कूटर चुन सकें.
दोनों स्कूटर के फीचर्स
Ola S1 और Vida V1 दोनों ही स्कूटर्स में राइडर की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए में दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. साथ ही एक कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), क्रूज कंट्रोल के साथ बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए इसमें तीन राइडिंग मोड भी उपलब्ध हैं. इसके अलावा दोनों स्कूटरों में आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है.
डिजाइन
पहले बात करते हैं, हीरो के इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 जिसमें कंपनी ने 10 इंच के रियर ब्लैक अलॉय व्हील और 12 इंच के फ्रंट अलॉय व्हील का प्रयोग किया है. अब बात करें Ola S1 Pro की तो इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने ट्यूबलर फ्रेम पर तैयार किया है. इस स्कूटर के डिज़ाइन में इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, एक स्माइली-शेप्ड हेडलाइट, सिंगल-पीस सीट और फ्लैट फुटबोर्ड का प्रयोग किया गया है. वहीं इस स्कूटर में लाइटिंग के लिए ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, ऐरो शेप साइड मिरर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और 7-इंच का TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल कंसोल भी मौजूद है.
पावर पैक और रेंज
पावर पैक की बात करें तो Ola S1 Pro में 5.5 kW की इलेक्ट्रिक मोटर जिसे 4kWh IP67-रेटेड बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है. सिंगल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 181 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है, और इसकी टॉप स्पीड 116 किलोमीटर प्रति घंटा है. वहीं, Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 3.94kWh की रिमूवल बैटरी का प्रयोग किया है. जिसे एक बार चार्ज करने पर 163 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकती है.
कीमत
हीरो इलेक्ट्रिक Vida V1 प्लस की कीमत 1.45 लाख और Vida V1 Pro की कीमत 1.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गयी है. वहीं Ola S1 Pro की कीमत 1.30 लाख रुपये और S1 की कीमत एक लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गयी है.
यह भी पढ़ें :-