Electric Scooter In India: भारत के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माताओं में से एक, हीरो इलेक्ट्रिक ने अपने ऑप्टिमा एचएक्स सिटी-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है. नया हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा एचएक्स (Hero Electric Optima HX) स्कूटर दो वेरिएंट में पेश किया गया है और इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें अब क्रूज कंट्रोल भी मिलता है.


नए हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा एचएक्स स्कूटर में एक अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ क्रूज कंट्रोल मिलता है जो दिखाता है कि यह फीचर चालू है या नहीं. अब, यदि आप क्रूज कंट्रोल को एक्टिव करना चाहते हैं, तो आपको बस एक बटन दबाने की जरूरत है, और एक बार एक्टिव होने पर यह इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर दिखाई देने लगेगे. क्रूज कंट्रोल को हटाने के लिए, राइडर को केवल थ्रॉटल को मोड़ना होगा या ब्रेक लगाना होगा.


कीमत और फीचर्स


Hero Electric Optima HX में 1.2 kW इलेक्ट्रिक मोटर है, जिसकी टॉप स्पीड 42 किमी प्रति घंटा है, और यह एक बार चार्ज होने के बाद 82 किलोमीटर तक जा सकता है. यह दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है, सिंगल-बैटरी वर्जन और डुअल-बैटरी वर्जन. सिंगल बैटरी वर्जन की कीमत 55,580 रुपये डबल बैटरी वर्जन की कीमत 65,640 रुपये एक्स-शोरूम रिवाइज्ड FAME II सब्सिडी के बाद है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का कुल वजन 72.5 किलोग्राम है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अभी रेड, ग्रे, ब्लू और व्हाइट कलर में सेल किया जा रहा है. स्कूटर में 12 इंच के व्हील दिए गए हैं. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 140mm है.


इनसे है मुकाबला


Bounce Infinity E1 से है जिसकी कीमत करीब 53000 रुपये, Ampere Areo जिसकी कीमत करीब 46000 रुपये, Ampere Magnus Pro जिसकी कीमत करीब 67000 रुपये, Okinawa Ridge Plus जिसकी कीमत 66500 रुपये, Evolet Polo जिसकी कीमत 44547 रुपये, Techo Electra Emerge जिसकी कीमत करीब 69000 रुपये, Pure EV ETrance जिसकी कीमत 68000 रुपये है. यह सभी कीमत एक्स शोरूम हैं.


 


       


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI