Electric Scooter: होंडा लाने वाली है अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, 2023 तक होगा लॉन्च
Upcoming Honda Electric Scooters: होंडा अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च कर सकती है. इसके लिए कंपनी जापानी इंजीनियरों का सहयोग लेगी.
![Electric Scooter: होंडा लाने वाली है अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, 2023 तक होगा लॉन्च Electric Scooter: Honda Motorcycle Scooter India launch an electric scooter in 2023 Electric Scooter: होंडा लाने वाली है अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, 2023 तक होगा लॉन्च](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/26/a10fa30d4c16564bbcb365452b3c9a65_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Honda Electric Scooter: भारत सहित पूरे विश्व में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का खूब इस्तेमाल होने लगा है. इसका मुख्य कारण इन वाहनों को चलाने का खर्च का किफायती होना है. इसी को देखते हुए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India) भी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर 2023 में लॉन्च करने वाली है. आइए जानें क्या होगा इस स्कूटर में खास.
2023 में होगा पेश
HMSI अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए जापान के सहयोग से कार्य करेगी और साल 2023 के प्रारंभ में देश में कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी. यह स्कूटर देश में मौजूद TVS I Cube, Ola S1 Pro, Ather 450X जैसे स्कूटरों को टक्कर देगी.
Honda लेगी जापानी इंजीनियरों का सहयोग
होंडा अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च कर सकती है. जिसके लिए कंपनी जापानी इंजीनियरों का सहयोग लेगी. जो कि इसके लिए पावरट्रेन, प्लेटफॉर्म और अन्य तकनीकों को मेड फॉर इंडिया के तहत विकसित करेगी.
सबसे अधिक बिकता है होंडा का एक्टिवा स्कूटर
होंडा की एक्टिवा स्कूटर को कौन नहीं पहचानता, यह देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है, इसके प्रतिद्वंदी TVS Jupiter और Hero Maestro Edge बिक्री के मामले में इससे बहुत पीछे हैं. इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रति लोगों के बढ़ते रुझान को देखते हुए कंपनी इस और अपना ध्यान केंद्रित कर रही है. इस बारे में कंपनी ने अभी तक कुछ भी खुलकर नहीं कहा है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि होंडा का इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X और TVS I Cube को टक्कर दे सकता है.
यह भी पढ़ें :-
Google Maps Features: चालान कटने से बचा सकता है Google Maps का यह फीचर, जरुर करें इस्तेमाल
Car Maintenance Tips: अपनाएं बस ये आसान उपाय, लंबी हो जाएगी कार की बैटरी लाइफ, पढ़े पूरी खबर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)