इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओकिनावा जल्द ही अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. जबकि स्कूटर का आधिकारिक नाम अभी तक सामने नहीं आया है, इसे अभी Oki90 के रूप में संदर्भित किया जा रहा है और इस महीने की 24 तारीख को भारतीय बाजार में बिक्री लाने की पुष्टि की गई है.
लॉन्च होने पर उम्मीद है कि oki90 की कीमत 1 लाख से 1.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होगी, जिससे यह ओला एस 1, सिंपल वन, बजाज चेतक, टीवीएस आईक्यूब आदि समेत बाजार में बैटरी से चलने वाले अन्य स्कूटरों की पसंद का सीधा कंपटीटर बन जाएगा.
oki90 के एक प्रोटोटाइप को हाल ही में सार्वजनिक सड़कों पर परीक्षण करते हुए देखा गया था. हालांकि टेस्ट यूनिट को एक मोटी लेयर के नीचे चालाकी से छिपा हुआ देखा गया था, लेकिन इसने आगामी स्कूटर के बारे में कुछ दिलचस्प डिटेल्स साझा किए. इसमें बड़े और चंकी अलॉय व्हील्स के साथ आएगा, जो लगभग 14-इंच के दिखते हैं. साथ ही स्कूटर में लंबी और बड़ी सीट, बड़े चंकी अलॉय व्हील, सिल्वर-फिनिश्ड रियर ग्रैब रेल और डुअल स्प्रिंग सस्पेंशन जैसे बिट्स मिल सकते हैं.
Oki90 में हब-माउंटेड यूनिट के बजाय एक सेंट्रल प्लेस्ड मोटर को रखा गया है. मोटर को डिटेचेबल लिथियम-आयन बैटरी के साथ जोड़ा जाएगा और स्कूटर को एक ऑप्शन के रूप में फास्ट चार्जिंग मिलने की भी संभावना है. जहां तक बैटरी और मोटर स्पेसिफिकेशन की बात है, तो उम्मीद है कि आंकड़े ओकिनावा के अन्य प्रीमियम मॉडल के साथ करीब 80 किमी प्रति घंटे की टॉप गति और 150 किमी से 180 किमी की रेंज के साथ निकटता से मेल खाते हैं. फीचर्स की बात करें तो स्कूटर के कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे जियो-फेंसिंग, नेविगेशन, डायग्नोस्टिक्स आदि से भी लैस होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: 110KM रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जब मर्ज़ी बदल सकेंगे बैटरी, देखते ही पसंद आ जाएगा लुक
यह भी पढ़ें: 2 रुपये प्रति किलोमीटर से भी कम आता है इन नई कारों को चलाने का खर्च, जानिए कितनी है पावर और कीमत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI