Ola S1 Production Stopped: ओला इलेक्ट्रिक ने अपने किफायती ई-स्कूटर S1 का प्रोडक्शन टेम्परेरी तौर पर रोक दिया है. कंपनी ने इसे लेकर सभी संभावित S1 ग्राहकों को ईमेल भेजा है. ओला इलेक्ट्रिक का दावा है कि ज्यादातर ग्राहकों ने महंगा और लोडेड वेरिएंट एस 1 प्रो (Ola S1 Pro) खरीदा है, इसलिए कंपनी उसे प्रोडक्शन लाइन में प्रायोरिटी दे रही है.
हालांकि, S1 ग्राहकों के पास S1 Pro में अपग्रेड करने का ऑप्शन है, लेकिन इसके लिए उन्हें ज्यादा पैसे देने होंगे क्योंकि S1 प्रो महंगा स्कूटर है. लेकिन, अगर ग्राहक S1 वेरिएंट ही लेना चाहें तो उन्हें साल के अंत तक इंतजार करना होगा. मौजूदा ग्राहकों को उनके स्कूटर की डिलीवरी की जाएगी. कंपनी का यह फैसला Ola S1 ग्राहकों के लिए परेशानी भरा है.
यह भी पढ़ें: Toyota Hilux का भारत में लॉन्च जल्द, 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ मिल सकता है केवल इस इंजन का ऑप्शन
कीमत, रेंज और बैटरी
Ola S1 की भारत में कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है. जबकि, Ola S1 Pro की कीमत 1,29,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है. इन दोनों कीमतों को प्रत्येक राज्य में प्राप्त सब्सिडी वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल के बिना लिस्ट किया गया है. Ola S1 की रेंज 121 किमी है और टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है. दूसरी ओर, Ola S1 Pro में 181 किमी की रेंज बताई गई है और टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है. स्कूटर को ब्लैक, पिंक, येलो, ब्लू,वाइट समेत कुल 10 कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Upcoming Bike: इस महीने आने वाली हैं ये नई बाइक, एक तो पापा की 'Cool' मोटरसाइकिल है
पहली डिलीवरी
ओला (OLA) के इलेक्ट्रिक स्कूटर की पहली डिलीवरी की राह देख रहे लोगों का इंतजार 15 दिसंबर 2021 को खत्म हुआ था, जब कंपनी ने अपने Ola S1 और Ola S1 Pro स्कूटर की डिलीवरी शुरू की थी. अलग-अलग वजहों से स्कूटर की डिलीवरी में 2 महीने की देरी हो गई थी. कंपनी का कहना था कि ये देरी चिप की कमी की वजह से हुई. बता दें कि यह स्कूटर सितंबर में लॉन्च किए गए थे.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI