Electric Scooters in India: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का अपना अलग ही क्रेज है. मार्केट में इस समय एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो रहे हैं, जो नई डिज़ाइन और बेहतर फ़ीचर्स के साथ देखे जा सकते है. बढ़ते पेट्रोल के दामों को देखते हुए लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर रूख कर रहे हैं. वहीं अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का प्लान बना रहे हैं तो, हम कुछ ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो मई 2022 में लॉन्च हुए हैं. आपके लिए बढ़िया विकल्प साबित हो सकते हैं-


Greta Electric Scooter- यह स्कूटर बेहत सस्ती कीमत पर लॉन्च किया गया है. कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Greta Harper ZX Series-I को 41,999 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) की  कीमत के साथ उतारा है. इसमें आपको 6 कलर ऑप्शन मिल जाएंगे. साथ ही 3 ड्राइविंग मोड भी देखने को मिलेंगे. 


Bgauss Electric Scooter- यह लिस्ट का तीसरा ई-स्कूटर है. कंपनी ने मई 2022 में BG D15 लॉन्च किया है, यह Bgauss का तीसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर है. कीमत की बात करें तो 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरूआत होती है. बता दें कि D15 B8 और A2 इलेक्ट्रिक दोपहिया व्हीकल्स पर आधारित है. इस D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 20 से अधिक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. 


TVS iQube 2022- लिस्ट का तीसरा स्कूटर TVS iQube है. जिसे कंपनी ने 98,564 रुपये (ऑन-रोड, दिल्ली) की कीमत के साथ पेश किया है. सिंगल चार्ज पर इसे 140 किलोमीटर तक चलाया जक सकता है. इस स्कूटर में 32 लीटर की स्टोरेज कैपसिटी देखने को मिलती है. 2022 TVS iQube को 10 कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में मौजूद है. इस स्कूटर में तीन अलग-अलग वैरिएंट देखने को मिल जाएंगे.


Komaki Electric Scooter- लिस्ट का चौथा और आखिरी इलेक्ट्रिक स्कूटर कोमाकी का है.इसके दो वैरिएंट Komaki DT 3000 और Komaki LY उपलब्ध हैं. जिसे कंपनी ने मई में भारतीय बाजार में उतारा था.ये दोनों ही स्कूटर्स आधुनिक फीचर्स से लैस हैं.


ये भी पढ़ें-
Mobile Speed Index: मोबाइल स्पीड इंडेक्स में भारत पहले से बेहतर, जानिए नंबर एक पर कौन?


Realme Q5x Launch: बजट फोन के रूप में रियलमी ने लॉन्च किया ये स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI