Electric Scooter Tips: इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने वाले लोगों के साथ सबसे बड़ी दिक्कत इसके बैटरी को लेकर होती है. अक्सर देखा गया है कि उनके स्कूटर की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है और फिर उन्हें कहीं आने जाने के लिए जल्दी जल्दी चार्ज करना पड़ता है. अगर आप भी इसी समस्या से परेशान हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी रेंज बढ़ने के आसन उपाय जिससे आपके स्कूटर्स की रेंज बढ़ जाएगी.


ओवरलोडिंग न करें 


इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ज्यादा वजन नहीं डालना चाहिए क्योंकि इससे स्कूटर के मोटर पर अधिक दबाव पड़ता है जिससे बैटरी तेजी से डिचार्ज होती हैं. कोशिश करें कि स्कूटर पर चलाने वाले के अतिरिक्त कोई न बैठे, क्योंकि ऐसा करने से स्कूटर बैटरी ज्यादा खर्च होती है.


मौसम का रखें ख्याल 
 
इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज पर बाहरी मौसम का भी अधिक प्रभाव पड़ता है. खासकर अधिक गर्मी और सर्दी से स्कूटर को बचाकर इसकी रेंज को बढ़ाया जा सकता है. इसलिए इलेक्ट्रिक स्कूटर को मौसम के प्रभाव से बचाकर ही रखना ज्यादा फायदेमंद है.


ईको मोड में ही चलाएं इलेक्ट्रिक स्कूटर 


यदि आप इलेक्ट्रिक स्कूटर को इको मोड में रखकर चलते हैं तो इससे मोटर पर काम दबाव पड़ेगा और बैटरी भी ज्यादा चलेगी. इको मोड में आप सिंगल चार्ज में ही स्कूटर से बढ़िया रेंज प्राप्त कर सकते हैं.


सर्विसिंग ज़रूर करवाएं 


समय समय पर इलेक्ट्रिक स्कूटर की सर्विसिंग करवा कर आप इससे बढ़िया रेंज प्राप्त कर सकते हैं. क्योंकि सर्विसिंग कराने से इसके सभी पुर्जे ठीक से काम करते हैं और ऊर्जा की कम खपत करते हैं, जिससे मोटर पर अधिक से दबाव नहीं पड़ता है.


खराब पार्ट्स करें चेंज 


यदि इलेक्ट्रिक स्कूटर का कोई पुर्जा बिगड़ गया हो या खराब हो गया हो तो तुरंत उसे बदलवा लेना चाहिए क्योंकि खराब पार्ट्स ज्यादा बैटरी की खपत करते हैं जिससे रेंज में कमी आ जाती है.


यह भी पढ़ें :-


Citroen  C3: Punch और Ignis की आएगी शामत! फ्रांसीसी ऑटोमेकर ने इतनी कम कीमत में लॉन्च की Citroen C3


PUC notice from Delhi Government: दिल्ली सरकार ने वाहन मालिकों को थमाया नोटिस, दी है बड़ी चेतावनी


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI