नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम यहां आपके लिए कुछ ऐसे ऑप्शन बता रहे हैं जोकि आपके बजट में अच्छे साबित हो सकते हैं और आपकी जरूरतों को भी पूरा कर सकते हैं. इनकी शुरुआती कीमत 50000 रुपये से कम है. 


Bounce Infinity E1 Price
बाउंस इन्फिनिटी E1 एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी दिल्ली में कीमत 47,941 रुपये से लेकर 72,322 रुपये तक है. यह 2 वेरिएंट्स और 5 कलर में उपलब्ध है. यह फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ आता है. एक बार फुल चार्ज करने पर यह 85 किलोमीटर तक जाता है वहीं इसकी टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटा तक की है. इसे फुल चार्ज होने 4 घंटे का समय लगता है.


Hero Electric Flash
हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी कीमत दिल्ली में 46662 से लेकर 58787 रुपये तक है. यह 2 वेरिएंट्स और 3 कलर में उपलब्ध है. एक बार फुल चार्ज करने पर यह 50 किलोमीटर तक जाता है वहीं इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा तक की है. इसे फुल चार्ज होने 8-10 घंटे का समय लगता है.


Ampere REO
ये एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी कीमत एक्स शोरूम कीमत 45,631 रुपये से लेकर 59,622 रुपये तक है. यह 2 वेरिएंट्स और 4 कलर में उपलब्ध है. एक बार फुल चार्ज करने पर यह 45-50 किलोमीटर तक जाता है वहीं इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा तक की है. इसे फुल चार्ज होने 8-10 घंटे का समय लगता है.


Evolet Pony
इवोलेट पोनी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 39,541 रुपये से लेकर 49,592 रुपये तक है. यह 2 वेरिएंट और 1 कलर में उपलब्ध है. एक बार फुल चार्ज करने पर यह 80 किलोमीटर तक जाता है वहीं इसकी टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटा तक की है. इसे फुल चार्ज होने 7-8 घंटे का समय लगता है.


Techo Electra Neo
टेक्नो इलेक्ट्रा नीओ एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 41,919 रुपये है. यह 1 वेरिएंट और 4 कलर में उपलब्ध है. एक बार फुल चार्ज करने पर यह 55-60 किलोमीटर तक जाता है वहीं इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा तक की है. इसे फुल चार्ज होने 4-5 घंटे का समय लगता है.


यह भी पढ़ें: होंडा सिटी और अमेज समेत Honda की इन कारों पर मिल रही छूट, जानिए किसपर कितना डिस्काउंट

यह भी पढ़ें: नए लुक में पहले से कितनी बदली नजर आ रही है MG ZS EV, जानिए क्या है खास और कितनी है कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI