पिछले कुछ सालों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट ने कई स्टार्टअप्स और टेक कंपनियों को आकर्षित किया है, जबकि कंपटीशन बढ़ गया है, इसने उपलब्ध ऑप्शन और सस्ती कीमत के मामले में यूजर्स को फायदा पहुंचाया है. NIJ Automotive ने अपना Accelero+ इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है. यह अपने डुअल एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल और बूमरैंग-स्टाइल एलईडी इंडिकेटर्स के साथ अलग दिखता है. इस स्कूटर को इंपीरियल रेड, ब्लैक ब्यूटी, पर्ल व्हाइट और ग्रे टच कलर में खरीदा जा सकता हैं.


Accelero+ क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ बेहतर है. यह लंबी रेज की राइडिंग के दौरान काम आएगा. स्कूटर चार बैटरी कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है, जिसमें लेड-एसिड बैटरी और 3 एलएफपी बैटरी पैक शामिल हैं. LFP बैटरी ऑप्शन 1.5 Kw (48V), 1.5 Kw (60V) और 3 Kw 48V डुअल बैटरी सेटअप के साथ हैं.


Accelero+ में तीन राइड मोड दिए गए हैं, जिनकी इको मोड में मैक्सिमम रेंज 190 किमी है. यह डुअल एलएफपी बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है. सिटी मोड में रेंज 140 किमी है. बैटरी पैक के आधार पर Accelero और Accelero+ इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 53,000 रुपये से लेकर 98,000 रुपये तक है. लेड एसिड बैटरी वैरिएंट के लिए 53000 रुपये, 1.5 kW वैरिएंट के लिए 69000 रुपये और 3 kW वैरिएंट के लिए 98000 रुपये देने होंगे.


इस फील्ड में उभरते हुए प्लेयर्स में से एक एनआईजे ऑटोमोटिव है, जो इस साल के आखिर में अपना पांचवां इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगा. R14 नाम का यह स्कूटर NIJ ऑटोमोटिव के अन्य EVs की तुलना में बेहतर होने की संभावना है. जबकि इस समय सटीक डिटेल्स उपलब्ध नहीं हैं, R14 को एक हाईटैक BLDC मोटर से लैस होने की उम्मीद की जा सकती है.


यह भी पढ़ें: मार्च में करीब 5% घटी यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री, FADA ने किया खुलासा, ये हैं सेल के आंकड़े


यह भी पढ़ें: Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार में कितना बैटरी पैक, कितनी रेंज और कौनसा मोटर है? कीमत के साथ सब कुछ जानिए


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI