Electric Scooters Comparison: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का चलन तेजी से बढ़ रहा है. साथ ही लगातार नए नए मॉडल्स भी बाजार में उतारे जा रहे हैं. पिछले कुछ माह में देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर के बहुत सारे नए मॉडल्स को लॉन्च किया गया है. भारत के दोपहिया वाहनों के बाजार में इन स्कूटर्स की हिस्सेदारी लागतार बढ़ रही है. अभी हाल ही में Ola ने एथर 450X और TVS iQube को टक्कर देने के लिए एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 को भारतीय बाजार में उतारा है. यह कंपनी के S1 Pro का किफायती वर्जन है. 


बैटरी 



  • एथर अपने 450X स्कूटर में एक 3.7kWh के IP67 रेटेड, लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल करता है जो कि एक 6kW की PMS इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है.

  • ओला S1 में एक 8.5kW के इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया गया है जिसे एक 2.97kWh के नॉन-रिमूवल लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है. यह मोटर 50 Nm तक का पीक टॉर्क प्रोड्यूस कर सकती है.

  • TVS iQube में एक 3.04 kWh के लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है और इसमें एक 4.4 kW के मोटर को लगाया गया है.


फीचर्स



  • तीनों ही स्कूटर में कनेक्टिविटी फीचर्स को दिया गया है. इन तीनों में एक टचस्क्रीन डिस्प्ले पैनल दिया गया है, जिसे ब्लूटूथ के जरिए स्मार्टफोन से कनेक्ट करना बहुत ही आसान है. साथ ही इन सभी को ढेर सारे फीचर्स अन्य कनेक्टेड फीचर्स से लैस किया गया है. साथ ही इन सभी में डिस्क ब्रेक का भी फीचर दिया गया है. 


Dimension



  • एथर एनर्जी का 450 X भार केवल 111 किलोग्राम है. इस स्कूटर का व्हीलबेस 1295 मिमी, सीट की हाइट 780 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 153 मिमी है.  

  • Ola S1 का वजन 121 किलोग्राम है. इसमें सीट की हाइट 792mm, व्हीलबेस 1359mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm का है.

  • TVS iQube का वजन 117 किलोग्राम है. इस स्कूटर का ग्राउंड क्लीयरेंस 157mm, सीट की ऊंचाई 770mm और व्हीलबेस 1301mm है.  


कीमत



  • एथर 450X की एक्स शोरूम कीमत 1.17 लाख रुपए रखी गई है. 

  • ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉचिंग के मौके पर इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 99,000 रुपए बताई गई है, साथ ही ओला के CEO ने कहा है कि यह कीमत केवल शुरूआती कुछ दिनों के लिए ही मान्य रहेगी.

  • TVS iQube की एक्स शोरूम कीमत 99,130 रुपए से 1.09 लाख रुपए के बीच है. 


रेंज



  • एथर 450X सिंगल चार्ज में 146 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है. यह स्कूटर 95 kmph की अधिकतम रफ्तार से दौड़ सकता है.

  • ओला S1 सिंगल चार्ज में 141 किलोमीटर की दूरी तक चल सकता है. इस स्कूटर की भी अधिकतम गति 95 kmph की है. 

  • TVS iQube का टॉप वेरिएंट एक बार पूरा चार्ज करने पर 145 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है.


यह भी पढ़ें:-


Scorpio Classic vs Scorpio-N: मार्केट में मौजूद हैं दो तरह की स्कार्पियो, देखिए आपको कौन सी खरीदनी चाहिए


Skoda Electric Car: EV की रेस में स्कोडा भी होने वाली है शामिल, शुरू हुई इलेक्ट्रिक एसयूवी की टेस्टिंग


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI