बीते कुछ समय के दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई है, जिसके बाद से इस बात को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थीं कि आखिर इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना सुरक्षित है या नहीं. अभी यह चर्चाएं शांत भी नहीं हुई थीं कि एक बार फिर से इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटना सामने आई है. महाराष्ट्र के नासिक में जितेंद्र इलेक्ट्रिक व्हीकल नाम की कंपनी के 20 नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगी है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 


वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूटर एक कंटेनर में भरे हैं और कंटेनर में ऊपरी डेक कर रखे गए स्कूटरों में आग लगी हुई है. कंटनेर में कुल 40 स्कूटर थे, जिनमें से ऊपर पर डेक पर रखे गए 20 स्कूटरों में आ लग गई. आग बहुत भीषण थी. हालांकि, अच्छी बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. आग बुझाने के लिए दमकल विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी. फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है.


गौरतलब है कि पिछले एक महीने में इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने का यह पांचवा मामला है. इससे पहले ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर और ओकिनावा इलेक्ट्रिक बाइक में आग लगी थी. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की वीडियो भी वायरल हुई थी, यह मामला काफी उठा था. इस घटना के बाद लोगों ने वाहन के सुरक्षा मानकों पर सवाल भी उठाए थे.


इस संबंध में ओला के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी भाविश अग्रवाल ने कहा था, "सुरक्षा कंपनी की सबसे बड़ी प्राथमिकता है. हम इसकी जांच कर रहे हैं और इसे ठीक कर देंगे." तमिलनाडु के वेल्लोर में भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगी थी, जिसमें दो की जान चली गई थी. बीते कुछ दिनों में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आग लगने की घटनाओं ने लोगों को इनकी सुरक्षा के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है.


यह भी पढ़ें: इस दिन लॉन्च होगा Maruti XL6 का अपडेटेड मॉडल! ये डिटेल्स आईं सामने


यह भी पढ़ें: Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार में कितना बैटरी पैक, कितनी रेंज और कौनसा मोटर है? कीमत के साथ सब कुछ जानिए


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI