Affordable Electric Scooters In India: जब भी स्कूटर लेने की बात आती है तो हर कोई चाहता है कि कम कीमत उसे बेस्ट डील मिल जाए. कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) हैं जो पेट्रोल वाले स्कूटर से सस्ते और फीचर्स से भरे हैं. पिछले कुछ समय से इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में कई ब्रांडों के बीच टक्कर देखने को मिल रही है. मार्केट में लगातार लॉन्च हो रहे स्कूटर्स के बीच अपने लिए सबसे सस्ता और बेस्ट चुनना अक्सर मुश्किल हो सकता है. हम आपके लिए यहां कुछ पावरफुल स्कूटर (Powerful Scooter) लेकर आए जिन्हें आप चेकआउट कर सकते हैं.


भारत में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर्स:


भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में अगर आप भी सस्ता और अच्छी रेंज वाला स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो यहां हम आपको ऐसे ही कुछ स्कूटर्स के बारे में बता रहे हैं. इनकी कीमत 45,000 रुपये से शुरू होती है. जबकि ज्यादातर पेट्रोल से चलने वाले स्कूटरों की कीमत ज्यादा होती है.


1) एवन ई स्कूटर (Avon E Scoot)


एवन ई स्कूटर की कीमत 45,000 रुपये से शुरू होती है. इसमें 215 वॉट का बीएलडीसी मोटर मिलता है. इसकी 48v/20ah बैटरी फुल चार्ज होने में 6-8 घंटे का समय लेती है. कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 65 किमी/चार्ज रेंज देता है और इसकी टॉप स्पीड 24 किमी/घंटा है.


2) बाउंस इन्फिनिटी ई1 (Bounce Infinity E1)


बाउंस इन्फिनिटी ई1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट में पेश किया गया है. बिना बैटरी पैक वाले इन्फिनिटी ई1  (Infinity E1) को आप 45,099 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं जबकि बैटरी पैक वाले इन्फिनिटी ई1 (Infinity E1) की कीमत 68,999 रुपये रखी गई है. इसमें 1500 वॉट का बीएलडीसी मोटर भी मिलता है. ये स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 85 किमी की रेंज दे सकता है.


3) हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश (Hero Electric Flash)


हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश स्कूटर की कीमत 46,640 रुपये से शुरू होती है और 59,640 रुपये तक जाती है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर भी दो वेरिएंट में मिलता है. पहला एलएक्स वीआरएलए और दूसरा टॉप वेरिएंट फ्लैश एलएक्स है. दावा किया गया है कि हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश की टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है और यह 85 किमी/चार्ज रेंज दे सकता है.


4) अवन ट्रेंड ई(Avan Trend E)


अवान ट्रेंड ई की कीमत 56,900 रुपये से शुरू होती है. ये स्कूटर दो वेरिएंट्स- सिंगल-बैटरी पैक और डबल-बैटरी में खरीदा जा सकता है. इस ई स्कूटर में सिंगल-बैटरी पावर्ड वेरिएंट की रेंज 60 किमी है जबकि डबल-बैटरी पावर्ड वेरिएंट की रेंज 110 किमी तक है. दोनों वेरिएंट की टॉप स्पीड 45 किमी प्रति घंटा है.




Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI