Electric Scooters Under 70,000: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों का रुझान तेजी बढ़ रहा है. ऐसे में कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को लगातार बाजार में उतार भी रही हैं. इसी कड़ी में अब बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की एक बड़ी रेंज ग्राहकों के लिए मौजूद है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लंबे समय से स्कूटर्स मार्केट पर राज करने वाले होंडा एक्टिवा Honda Activa (कीमत करीब 72 हजार से शुरू) से सस्ते भी है और कई सारे एडवांस फीचर्स से भी लैस है. हम आपको ऐसे ही स्कूटर्स के बारे में जानकारी देंगे, जो 70,000 से कम की कीमत में खरीदे जा सकते हैं. 


Bounce Infinity E


बाउंस इनफिनिटी ई1(Bounce Infinity E1) इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वेरिएंट्स बाजार में उतारे गए हैं. इसके बिना बैटरी पैक वाले वेरिएंट की कीमत 45,099 रुपये रखी गई है. वहीं, बैटरी पैक वाला वेरिएंट 68,999 रुपये में उपलब्ध है. इस स्कूटर में 2kWh 48V बैटरी दी जाती है. साथ ही, तीन राइडिंग मोड्स- ड्रैग मोड, ईको मोड और पावर मोड दिए गए हैं. पावर मोड में इसकी टॉप स्पीड 65kmph तक जा सकती है. वहीं, Eco मोड में फुल चार्ज पर इसमें 85 किमी की रेंज मिलती है.


Avon E Scoot


Avon E Scoot की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 45,000 रखी गई है. इसमें 215W BLDC मोटर और 48 v/20ah बैटरी दी जाती है. कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज में 65 किमी की रेंज दे सकता है. साथ ही इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 6-8 घंटे का समय लगता है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 24 किमी प्रति घंटा है.


Hero Electric NYX HX 


इस लिस्ट में हीरो इलेक्ट्रिक(Hero Electric) NYX HX भी है. हीरो इलेक्ट्रिक NYX HX में डुअल बैटरी पैक दिया गया  है. इसमें 600 वॉट की मोटर और 51.2 वोल्ट की 30AH की बैटरी मिलती है. इसे फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लगता है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 42 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 67540 रुपये है.


Hero Electric Flash


हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश (Hero Electric Flash) के वेरिएंट्स की कीमत 46,640 रुपये से शुरू होकर 59,640 रुपये तक जाती है. कंपनी ने इसके दो वेरिएंट- एलएक्स वीआरएलए और फ्लैश एलएक्स बाजार में उतारे हैं. कंपनी का दावा है कि हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश फुल चार्ज में 85 किमी की रेंज दे सकता है. 


यह भी पढ़ें-


Tata Motors: इस घरेलू कंपनी की कारें हुईं महंगी, जानें कितनी पड़ेगीं जेब पर भारी


BYD: चीन की इस कंपनी ने Tesla को छोड़ा पीछे, बेचीं सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI