KWH Electric Scooter: भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का कारोबार बहुत तेजी बढ़ रहा है. इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियों की संख्या भी बढ़ी है. यह कंपनियां भारत में रेंज, कीमत और डिजाइन के जरिये ग्राहकों को लुभाने का भरसक प्रयास कर रही हैं. इसी क्रम में बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टार्टअप KWH बाइक को 78,000 प्री-ऑर्डर मिले हैं. यहां पर दिलचस्प यह है कि कंपनी को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए किसी भी प्रकार की मार्केटिंग नहीं करनी पड़ी है.


कंपनी के मुताबिक सम्पूर्ण भारत से अपनी नई ई-स्कूटर के लिए 78,000 यूनिट की बुकिंग मिली है. ईवी निर्माता ने अपने अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर के उत्पादन को स्टार्ट करनेका लक्ष्य 2023 तक का रखा है. कंपनी ने अपने जारी एक बयान में बताया है कि इस व्हीकल्स के रजिस्ट्रेशन स्टार्ट करने के 5 महीने के अंदर ई-स्कूटर के लिए 1000 करोड़ करोड़ से ज्यादा का ऑर्डर मिल चुका है.


फॉरेन मार्केट की भी दिलचस्पी- kWh Bikes के संस्थापक और सीईओ सिद्धार्थ जंघू ने कहा है कि जो प्री-बुकिंग मिली हैं, बिना किसी मार्केटिंग के सब हुआ है.
आगे उन्होंने कहा कि हमारे व्हीकल को लेकर फॉरेन मार्केट ने भी अपनी दिलचस्पी दिखाई है, लेकिन फिलहाल के लिए हमारा फोकस भारत र रहेगा. 


स्पीड और रेंज- kWh इलेक्ट्रिक स्कूटर 75 किलोमीटर प्रति घण्टे की टॉप-स्पीड (kWh Top Speed) से दौड़ने में सक्षम होगा. वहीं इसकी रेंज की बात करें तो कंपनी के मुताबिक 120-150 किलोमीटर तक हो सकती है. वहीं इसे 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकेगा. kWh ने कर्नाटक, दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा, यूपी, बिहार, गुजरात, पश्चिम बंगाल और राजस्थान सहित 9 क्षेत्रों में डिस्ट्रिब्यूशन के लिए मौजूदा ऑटोमोटिव डीलरों और प्रमुख B2B प्लेयर्स के साथ भागीदारी की है.


यह भी पढ़ें: -


Mahindra Offer: महिंद्रा के इन मॉडल्स को जून में खरीदने पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट


Aprilia का यह स्कूटर अगले महीने से हो जाएगा बंद, इस मॉडल ने ली जगह


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI