Electric Scooters गांव के लिए खरीदने लायक हैं या नहीं? खरीदा तो इन परेशानियों का करना पड़ेगा सामना
Electric Scooters For Village: मौजूदा समय में पेट्रोल की कीमत इतनी ज्यादा हो गई है कि बड़ी संख्या में लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ बढ़ने का विचार बना रहे हैं.
Electric Scooters Use In Village: मौजूदा समय में पेट्रोल की कीमत इतनी ज्यादा हो गई है कि बड़ी संख्या में लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ बढ़ने का विचार बना रहे हैं. हालांकि, अभी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के बाद कई चुनौतियां आपके सामने आ सकती हैं लेकिन बावजूद इसके लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर गंभीरता से विचार कर रहे हैं. बड़े शहरों में इलेक्ट्रिक वाहन अभी काफी हद तक सफल हैं लेकिन गांव-देहात में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अभी बड़ी चुनौतियां हैं. ऐसे में अगर आप किसी गांव में रहते हैं और गांव में इस्तेमाल करने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आपको कुछ बातें पहले ही ध्यान में रख लेनी चाहिए।
सड़कों की क्वालिटी
गांव-देहात में सड़कों की क्वालिटी ऐसी नहीं होती जैसी शहरों में मिलती है. शहरों में सड़कों की क्वालिटी ज्यादा बेहतर होती है. ऐसे में कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर जितनी बेहतर रेंज शहरों में दे पाएगा, उतनी अच्छी रेंज गांव-देहात में नहीं दे सकता. ऐसे में आपको इसे बार-बार चार्ज करने की जरूरत होगी.
इलेक्ट्रिसिटी की उपलब्धता
गांव में इलेक्ट्रिसिटी की उपलब्धता एक बड़ी चुनौती रहती है. बड़े शहरों में आपको हर समय इलेक्ट्रिसिटी मिलती है जबकि गांव में ऐसा नहीं है. अगर आपके गांव में इलेक्ट्रिसिटी की कमी रहती है तो इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना आपके लिए थोड़ा घाटे का सौदा रह सकता है क्योंकि आपको उसे चार्ज करने में परेशानी होगी.
पब्लिक चार्जिंग इंफ्रा
बड़े शहरों में लगातार सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन्स के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है जबकि इसके गांव तक पहुंचने में अभी बहुत समय लगेगा. ऐसे में यह भी एक चुनौती की तरह है. अगर आप गांव में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते हैं तो आप सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशंस का लाभ नहीं ले पाएंगे.
यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी