Fast Charging EV: सिर्फ 15 मिनट में चार्ज हो जाएगा इलेक्ट्रिक स्कूटर? इस कंपनी ने चला बड़ा दांव
Fast Charging EV Battery: Log9 बैटरियों के एकीकरण के साथ हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटरों के 15 मिनट में पूरी तरह से चार्ज होने का दावा किया जा जा रहा है.
Hero Electric partners With Log9 Materials: हीरो इलेक्ट्रिक ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की पूरी श्रृंखला में Log9 इंस्टा चार्जिंग रैपिडएक्स बैटरी पैक का उपयोग करने के लिए बेंगलुरू स्थित उन्नत बैटरी प्रौद्योगिकी स्टार्ट-अप Log9 मटेरियल्स के साथ भागीदारी की है. Log9 बैटरियों के एकीकरण के साथ हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटरों के 15 मिनट में पूरी तरह से चार्ज होने का दावा किया जा जा रहा है. यह बैटरी तेज चार्जिंग, कम बैटरी गिरावट और लंबी बैटरी लाइफ प्रदान करने वाली होगी.
अत्यधिक तापमान में भी सुरक्षित रहेगी बैटरी
Log9 की रैपिडएक्स बैटरियां -30° से 60° C तक काम कर सकती हैं और 10+ सालों की लाइफ के साथ आती हैं. ये बैटरियां सुरक्षा प्रथम सुविधाओं से सुसज्जित हैं, जो सुनिश्चित करती हैं कि वे आग न पकड़ें और अत्यधिक तापमान में भी सुरक्षित रहें. इन बैटरियों को सीधे तौर पर बिक्री और बैटरी-एज-ए-सर्विस (BASS) बिजनेस मॉडल के माध्यम से बाजार में लाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Car Into Electric Cars: पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कैसे बदलवाएं? इतना आएगा खर्च
क्या कहते हैं कंपनियों के CEOs?
हीरो इलेक्ट्रिक के सीईओ सोहिंदर गिल ने कहा, 'बाइक्स में हम Log9 बैटरी पेश करेंगे, जब तक चालक एक कप चाय पिएंगे तब तक बैटरी को तेजी से चार्ज किया जा सकेगा.' वहीं, Log9 मैटेरियल्स के संस्थापक और सीईओ अक्षय सिंघल ने कहा, "हीरो वाहन प्लेटफॉर्म पर हमारी इंस्टाचार्ज बैटरी बी2बी लास्ट-माइल डिलीवरी सेक्टर के लिए 'पावर, परफॉर्मेंस और दिमाग की शांति' प्रदान करेगी."
यह भी पढ़ें- Automatic Car: नई ऑटोमैटिक कार लेनी है तो ये हैं आपके पास ऑप्शन, कीमत मात्र 4.96 लाख रुपये से शुरू
कई पायलट परीक्षणों से गुजर चुकी हैं Log9 बैटरियां
बता दें कि Log9 ने पहले ही कई बी2बी फ्लीट ऑपरेटरों जैसे अमेजॉन, शैडोफैक्स, डेल्हीवरी, फ्लिपकार्ट और बायकेमेनिया में पायलट परीक्षणों की एक श्रृंखला के माध्यम से अपनी रैपिडएक्स बैटरी का परीक्षण किया है.