Car Battery Care Tips: एक कार में कई तरह के जरुरी पार्ट होते जिनमें बैटरी भी शामिल है, जिसकी वजह से आप बस चाबी घूमते हैं और गाड़ी लेकर निकल निकल पड़ते हैं. लेकिन कई बार आपको गाड़ियों में धक्का लगते हुए भी कुछ लोग दिख जाते हैं और ऐसा अक्सर कार की बैटरी खराब या डिस्चार्ज होने पर देखने को मिलता है. लेकिन अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाये, तो इस तरह की परेशानी से बचा जा सकता है. 


लोकल बैटरी न डलवाएं 


आप जब भी अपनी कार में बैटरी डलवाएं, इस बात का ख्याल रखें कि ये लोकल न हो. क्योंकि आजकल बाजार में ऐसी कंपनियों की भरमार है और कुछ सस्ती होने की वजह से कई लोग इन्हें खरीद लेते हैं. लेकिन बाद में पछताना पड़ता है. जब ये सही तरीके से काम नहीं करती और कार में धक्का लगवाने की नौबत आ जाती है. 


सेल्फ लगाते रहें 


अगर आपकी कार का यूज डेली या फ्रीक्वेंटली होता रहता है, तब आपकी कार की बैटरी एक दम दुरुस्त रहेगी. वहीं अगर आपकी कार लम्बे समय तक खड़ी रहती है, ऐसी स्थिति में आपकी जेब ढीली होने के चांस काफी बढ़ जाते हैं. इससे बचने के लिए कोशिश करें कि, एक दो-दिन छोड़ कर गाड़ी को स्टार्ट करते रहें. 


बैटरी टर्मिनल को साफ करते रहें 


अक्सर आपने देखा होगा, कि बैटरी टर्मिनल पर एसिड जम जाता है और इससे वायर खराब होने लगती है. बीच-बीच में इन्हें साफ कर इससे बचा जा सकता है. साथ ही टर्मिनल लूज होने पर इसे ठीक से टाइट कर दें. 


डिस्टल वाटर चेक करें 


ज्यादातर बैटरियों में डिस्टल वाटर का यूज होता है, जो थोड़े-थोड़े समय में कम होता रहता है. इसे चेक करते रहना चाहिए और कम होने पर टॉपअप करते रहना चाहिए. ताकि बैटरी ठीक से चार्ज होने के साथ ही अच्छा रिस्पॉन्स भी देती रहे. 


यह भी पढ़ें- High Safety Rating Cars: केवल अच्छी सेफ्टी रेटिंग के भरोसे गाड़ी चला रहे हैं, तो मत चलाइये! वजह आपके होश उड़ा देगी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI