Bike care in Winters: मौसम में बदलाव होना शुरू हो गया है. ऐसे अब आपको वाहनों की देखभाल में विशेष सावधानी बरतनी होगी. सर्द मौसम में बाइक का देर से स्टार्ट होना, बैटरी का जल्दी डिस्चार्ज हो जाना जैसी परेशानियों का होना शुरू हो जाता है. हम आपको कुछ आसान से टिप्स बताने जा रहे हैं. जिन्हें फ़ॉलो करके आप इन तकलीफ़ों से बच सकते हैं.
किक से करें बाइक स्टार्ट
अब सभी दोपहिया वाहनों में सेल्फ का ऑप्शन मिलता है जिसके चलते किक का प्रयोग लगभग बंद चुका है. लेकिन रात भर से खड़े स्कूटर या बाइक को सुबेरे पहली बार स्टार्ट करते समय किक का प्रयोग करना चाहिए. बाइक के इंजन में मौजूद आयल मौसम में ठंडक के कारण ठंडा हो जाता है. जिसके कारण सेल्फ से स्टार्ट होने में वाहन को समय लगता है. सेल्फ के मुकाबले किक से इंजन को ज्यादा पावर मिलती है. जिससे बाइक या स्कूटर जल्दी स्टार्ट हो जाता है.
स्पार्क प्लग रखें साफ़
वाहन के लगातार प्रयोग होते रहने से स्पार्क प्लग में कार्बन जम जाता है. जिससे करंट सुचारू रूप से फ्लो नहीं कर पाता और आपका व्हीकल कभी-भी कहीं धोखा दे सकता है. अगर आपके वाहन के स्पार्क प्लग काफी टाइम से चेंज नहीं हुए हैं, तो इन्हे चेंज करा लेना चाहिए. सर्दी के मौसम में स्पार्क प्लग की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है.
वाहन खुले में न करें खड़ा
सर्द मौसम की शुरुआत हो चुकी है और अब इसमें धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी होती चली जाएगी. रात के समय खुले में ओस गिरने की वजह से वाहन का इंजन आयल ठंडा हो जाता है. जिससे बाइक को स्टार्ट करने में दिक्कत आती है. इसलिए अपनी बाइक या स्कूटर को खुले में खड़ा करने से बचें, अगर कभी-कभार खुले में खड़ा करना भी पड़े तो वाहन के ऊपर कवर डालकर ही खड़ा करें.
टायर कर लें चेक
बारिश के मौसम की तरह ही सर्दी के मौसम में भी ओस के कारण सडकों पर नमी बनी रहती है, जिससे दोपहिया वाहन के जल्दी से स्लिप होने का खतरा ज्यादा होता है. अगर आपके वाहन के टायर में पर्याप्त ग्रिप नहीं होगी तो आपको अचानक ब्रेक लगते समय नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसलिए अपने वाहन के टायर चेक कर लें और जरुरत हो तो नए टायर डलवा लें ताकि आप सुरक्षित रहें.
यह भी पढ़ें :-
CNG Car Care Tips: अगर आप भी CNG कार का प्रयोग करते हैं तो आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है
Upcoming Bikes in India: सर्दी के मौसम में गर्मी बढ़ा देंगे ये अपकमिंग टू-व्हीलर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI