Bike Drive in Rains: मानसूनी सीजन की वजह से चारो तरफ बदल फिर से बरस रहे हैं. दूसरी तरफ राजमर्रा की जिंदगी के लिए भागदौड़ भी चलती रहती है. ऐसे में आपको कभी न कभी बारिश का अचानक शुरू हो जाना काफी खतरे से भरा साबित हो सकता है. इसीलिए हम आपको कुछ सावधानियां बता रहे हैं जो बारिश के समय आपके काफी काम आ सकती हैं .
हेलमेट है जरूरी: बारिश के समय और सामन्य तौर पर भी आपको बिना हेलमेट के कहीं भी नहीं निकलना चाहिए. हेलमेट किसी भी दोपहिया वाहन को चलाते समय आपको सबसे ज्यादा सुरक्षा देने वाली चीज है. खासकर बारिश के समय यह आपकी आँखों पर सीधे बूंदों को गिरने से रोकता है. जिससे आप किसी भी दुर्घटना से भी बच सकते हैं.
फिंगर वाइपर: बारिश के समय फिंगर वाइपर आपको सहूलियत देने वाली चीज है. ताकि आप बार-बार बाइक या स्कूटर रोके बिना ही आपके हेलमेट का शीशा साफ़ होता रहेगा और आप धीरे-धीरे आगे बढ़ सकेंगे. बेहतर होगा अगर, आपको बीच में कोई रुकने की जगह मिल जाये तो आप खड़े भी हो सकते हैं.
टायर्स घिसे हुए न हों: अगर आपके बाइक या स्कूटर के टायर की ग्रिप कम हो गयी हो तो, बारिश के मौसम में आपको टायर्स चेंज करा लेने चाहिए. बारिश के समय सड़कें भीगी होने के कारण ब्रेक लगाते समय टायर की ग्रिप नहीं बन पाती. इससे आपके वाहन के फिसलने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं. जिससे किसी भी अनहोनी की संभावना बनी रहती है.
दोनों ब्रेक एक साथ लगाएं: बारिश के समय गीली सड़क पर ब्रेक लगाते समय फिसलने के चांस ज्यादा रहते हैं. खासतौर पर जब आपको अचानक ब्रेक लगाने पड़ जाएं. इसलिए बारिश के मौसम में इससे बचने के लिए आप दोनों ब्रेक का एक साथ प्रयोग करें. जिसे आपका वाहन आराम से रुक जायेगा. जितना पॉसिबल हो अचानक ब्रेक लगाने वाली स्थिति से बचें.
स्पीड का रखें ख्याल: बारिश के मौसम में ज्यादा स्पीड का होना खतरे को दावत देने जैसा है. अगर स्पीड ज्यादा होगी तो बारिश के दौरान आप ठीक से देख भी नहीं पाएंगे और न ही अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति होगी. इसलिए आपको सुरक्षा को देखते हुए स्पीड को मेनटेन रखना होगा.
उबड़ खाबड़ जगह को अवॉइड करें: अक्सर रोजाना चलने वाले रास्तों पर गड्ढों की समस्या हो ही जाती है. और बारिश के समय इनमें पानी भर जाता है जिससे बाइक या स्कूटर के गिरने-गिराने की नौबत भी बन जाती है. इसलिए कोशिश करें की विकल्प के तौर पर कोई सही रास्ता हो तो उसी से आएं-जाएं भले ही 1-2km का चक्कर ज्यादा लगाना पड़े.
इसे भी पढ़ें-
Electric Bike: इलेक्ट्रिक कार ही नहीं इलेक्ट्रिक बाइक भी हैं जबरदस्त, ये रही लिस्ट
Royal Enfield Bikes: रॉयल एनफील्ड के ये तीन मॉडल बाजार में आने को तैयार, आते ही मचेगी धूम
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI