Electric Vehicle Care Tips: देश में जैसे-जैसे इलेक्ट्रिक गाड़ियों की संख्या बढ़ रही है, वैसे-वैसे इनकी समस्याएं भी सामने आने लगी हैं. जिसमें आग लगने जैसी घटनाएं ज्यादा देखने को मिल रही है. ऊपर से गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे में आपको अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए कुछ टिप्स अपनाने की जरुरत है. ताकि आप इस तरह की दुर्घटना की संभावना को काफी कम कर सकें.


80-20 फॉर्मूला अपनाएं


ये फॉर्मूला लगभग सभी चार्ज की जाने वाली डिवाइस पर लागू होता है. एक्सपर्ट्स इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए सुझाव देते हैं, कि अपने वाहन की बैटरी को 20 से कम चार्ज होने से पहले ही चार्जिंग पर लगा दें और 100% चार्ज करने की बजाय 80% तक ही चार्ज करें, क्योंकि इन दोनों ही कंडीशन में बैटरी ओवर हीट होने लगती है. जिससे ये फॉर्मूला अपनाकर बचा जा सकता है.


ओवर चार्जिंग से बचें


ज्यादातर लोग ये गलती करते हैं और अपने इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज पर लगाकर छोड़ देते हैं, जिससे ईवी फुल चार्ज होने के बाद ओवर चार्ज होने लगती है. इससे बैटरी हीट होती रहती है और आग लगने जैसी घटना होने के ज्यादा चांस होते हैं. इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. साथ ओवर चार्जिंग से बैटरी की लाइफ कम होने के साथ-साथ बैटरी जल्दी खराब होने लगती है.


अलग-अलग और फास्ट चार्जर से चार्ज करने से बचें


लगभग सभी कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ कंपेटिबल चार्जर देती हैं, जिसे उस गाड़ी के पावर पैक आदि को ध्यान में रखकर ही बनाया जाता है. जबकि अन्य चार्जर अलग-अलग पावर क्षमता के होने की वजह से बैटरी को जल्दी हीट कर देते हैं और आग लगने जैसी घटनाएं हो जाती हैं. इसीलिए ईवी निर्माता कंपनियां अपने ग्राहकों से हमेशा गाड़ी के साथ दिए जाने वाले चार्जर से चार्जिंग करने का ही अनुरोध करती हैं.


इन वजह से होती हैं ज्यादा घटनाएं


ईवी में आग लगने की दो वजह और हैं, जिनसे बचना जरुरी है. पहली कभी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल को चलाने के तुरंत बाद चार्ज चार्जिंग पर नहीं लगाना चाहिए.


दूसरी, चार्जिंग के तुरंत बाद ईवी नहीं चलनी चाहिए, क्योंकि दोनों ही समय बैटरी का तापमान काफी ज्यादा होता है. ऐसे में ईवी को चलाना आग लगने जैसी घटना को अंजाम दे सकता है. वहीं अगर आपके ईवी में बैटरी रिमूवल का विकल्प है, तो बैटरी को रिमूव कर के चार्ज करना बेहतर विकल्प होता है.


यह भी पढ़ें- नितिन गडकरी ने चेताया, साइबर हमलों के लिए अतिसंवेदनशील हैं EV चार्जिंग स्टेशन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI