Bajaj Platina 110 vs TVS Sport: यदि आपको एक ही सेगमेंट की दो अलग बाइक्स में से किसी एक को चुनने को कहा जाए तो आप भी कंफ्यूज हो जाएंगे. ठीक ऐसी ही स्थिति आपको बजाज प्लेटिना 110 (Bajaj Platina 110) और टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport) में से किसी एक चुनने में हो सकती है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए पहले आपको दोनों के इंजन स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, माइलेज और कीमत के बारे में जानना चाहिए, जिससे आपकी मुश्किल हल हो सकती है. तो आइए जानते हैं की Bajaj Platina 110 और TVS Sport में से कौन सी बाइक आपके लिए है बेस्ट.


Bajaj Platina 110


बजाज प्लेटिना 110 में कंपनी 115.45 cc के 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन की पेशकश करती है. इस इंजन में इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन फ्यूल सिस्टम मिलता है. यह इंजन 7000 rpm पर 6.33 kW की अधिकतम पॉवर और 5000 rpm पर 9.81 Nm का उच्चतम पैदा कर सकता है. इस मोटरसाईकिल की अधिकतम  स्पीड 90kmph है. यह 5- स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है. बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. इसके फ्रंट में 80/100-17 इंच का, 46P, का ट्यूबलेस टायर और रियर में 80/100-17 इंच का, 53P का ट्यूबलेस टायर दिया जाता है. इसके फ्रंट में 130mm का ड्रम और 240mm का डिस्क ब्रेक का ऑप्शन मिलता है. प्लेटिना की लेंथ 2006 मिमी, चौड़ाई 741 मिमी और हाइट 1100 मिमी है. इसमें 1255 mm का व्हीलबेस और 200mm ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. इसकी एक्स शोरूम मूल्य 69216 रुपये से प्रारंभ होता है. यह 70 किलोमीटर प्रति लीटर से अधिक का माइलेज देती है.


TVS Sport


टीवीएस स्पोर्ट में 4 स्ट्रोक, फ्यूल इंजेक्शन, एयर कूल्ड स्पार्क इग्निशन वाला 109.7cc का BS-VI सिंगल सिलेंडर, इंजन मिलता है. यह इंजन 7350 rpm पर 6.1kW की अधिकतम पॉवर और 4500 rpm पर 8.7 Nm का उच्चतम टॉर्क जनरेट कर सकता है. यह बाइक 4 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती है और इसकी अधिकतम स्पीड 90km/h है. यह 10 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आती है. यह बाइक 1950 mm लंबी, 705 mm चौड़ी और 1080 mm ऊंची है. जबकि इसका व्हीलबेस 1236mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 175mm का है. यह बाइक 70 kmpl से ज्यादा का माइलेज देती है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 60130 रुपये से 66493 रुपये तक है.


यह भी पढ़ें :-


Ather Electric Scooter: Ather 450X Gen 2 से कितनी अलग है 450X Gen 3, जानें विस्तार से


Maruti Swift on EMI: सिर्फ 1 लाख रुपये में घर लाएं मारूति स्विफ्ट, जानें पूरी डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI