हो गया कमाल! बिना चार्ज के 4011 km चली Electric Bike, कन्याकुमारी से लद्दाख पहुंची
Quanta EV Record: ग्रेवटन मोटर्स की Quanta इलेक्ट्रिक बाइक ने कमाल कर दिया है. इस बाइक ने कन्याकुमारी से लद्दाख तक 4011 km का सफर बिना किसी चार्जिंग स्टॉप के किया और रिकॉर्ड बना दिया है.
Gravton Quanta Electric Motorcycle Record: ग्रेवटन मोटर्स की इलेक्ट्रिक बाइक Quanta ने नया रिकॉर्ड बनाया है. हैदराबाद स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप ग्रेवटन मोटर्स ने जानकारी दी कि उसकी क्वांटा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ने 4011km का सफर बिना किसी चार्जिंग स्टॉप के तय किया है. इस इलेक्ट्रिक व्हीकल ने कन्याकुमारी से लद्दाख खारदुंग ला तक की यात्रा तय की है. इस राइड को K2K नाम दिया गया. कंपनी का दावा है कि इस ईवी ने यह सफर 164 घंटे 30 मिनट यानी कि 6.5 दिन में तय किया. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह रिकॉर्ड एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है.
बता दें कि इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल K2K राइड की स्टार्टिंग 13 सितंबर 2021 को कन्याकुमारी से हुई थी. इसके बाद यह ईवी 20 सितंबर 2021 को लद्दाख के खारदुंग ला पहुंच गई. आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि इस सफर के बीच यह इलेक्ट्रिक बाइक रास्ते में कहीं चार्जिंग के लिए नहीं रुकी. कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सफर तय करने वाली टीम बिना किसी चार्जिंग स्टॉप के यह सफर तय किया. कंपनी ने बताया कि ऐसा इसलिए संभव हो सका, क्योंकि इस बाइक में स्वैपेबल बैटरी टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है.
मोटर, कीमत और कलर
ग्रेवटन क्वांटा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के इंजन की बात करें तो आपको इस इलेक्ट्रिक बाइक में 3 किलोवॉट की मोटर मिलती है. यह 172 एनएम का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट पैदा करने में सक्षम है. भारतीय बाजार में ग्रेवटन की क्वांटा इलेक्ट्रिक बाइक को 99 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया था. यह ईवी तीन कलर ऑप्शन व्हाइट, रेड और ब्लैक के साथ आती है.
बाइक की रेंज
ग्रेवटन क्वांटा इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक बाइक डुअल बैटरी के साथ 320 किमी की रेंज देती है. आपको इसमें तीन राइडिंग मोड सिटी, स्पोर्ट्स और ईको मोड मिलता है.
यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी