GT One and GT Soul Electric Scooters: इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी जीटी फोर्स (GT Force) ने दो नए टू व्हीलर्स - जीटी सोल (GT Soul) और जीटी वन (GT One) को देश में लॉन्च कर दिया है जिनकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 49,996 रुपये होगी. ये दोनों लो स्पीड 25 किमी प्रति घंटा की अधिकतम रफ़्तार से चल सकेंगे.
जीटी सोल इलेक्ट्रिक स्कूटर
- जीटी सोल की एक्स शोरूम कीमत 49,996 रुपये है. इस स्लो - स्पीड श्रेणी के ई-स्कूटर को 25 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से चलाया जा सकेगा.
- यह स्कूटर लीड 48V 28Ah बैट्री के विकल्प में 50 -60 कि.मी.और लिथियम 48V 24Ah के विकल्प में 60 -65 कि.मी. प्रति चार्ज की रेंज देगा.
जीटी सोल की खूबियां
- जीटी सोल में 130 kg लोडिंग क्षमता है जबकि इसका वजन 95 किलोग्राम है. इसमें सीट की ऊंचाई 760 mm और 185 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.
जीटी सोल फीचर्स
- जीटी सोल रेड, ब्लैक, व्हाइट, सिल्वर कलर में आता है और इसमें पार्किंग मोड, एंटी-थेफ्ट अलार्म और रिवर्स मोड के साथ में सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम मिलता है.
जीटी वन इलेक्ट्रिक स्कूटर
महिलाओं और बच्चों की छोटी मोटी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, जीटी-फोर्स ने धीमी-गति श्रेणी में जीटी वन को तैयार किया है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 59,800 रुपये है. यह 25 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से चल सकता है. यह स्कूटर भी लीड 48V 28Ah बैट्री के विकल्प में 50-60 कि.मी. और लिथियम 48V 24Ah के विकल्प में 60-65 कि.मी. प्रति चार्ज की रेंज दे सकता है. जीटी वन में सीट की ऊंचाई 725 mm, लोडिंग क्षमता 140 किलोग्राम और ग्राउंड क्लीयरेंस 155 mm का मिलता है.
जीटी वन के फीचर्स
- इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एंटी-थेफ्ट अलार्म, क्रूज कंट्रोल सिस्टम, पार्किंग मोड, रिवर्स मोड, सेंट्रल लॉकिंग और मोबाइल चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. यह स्कूटर ब्लैक, व्हाइट, मैट रेड, सिल्वर रंगों के विकल्प में आता है.
- इन दोनों ही स्कूटर्स में 18 महीने की मोटर वारंटी, एक साल की लीड बैटरी वारंटी और तीन साल की लिथियम बैटरी वारंटी दी जाती है.
Mahindra Scorpio-N: बिना पैसे दिए महिंद्रा स्कार्पियो एन हो सकती है आपकी, जानें क्या है ये तगड़ी स्कीम
Car Servicing Tips : लोकल मैकेनिक से गाड़ी सर्विसिंग कराते समय रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो उठाना पड़ेगा भारी नुकसान
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI