Harley Davidson की ये नई बाइक जल्द आएगी नजर! सामने आईं डिटेल्स
दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता हार्ले-डेविडसन की 500 सीसी पैरेलल-ट्विन बाइक हाल ही में स्पॉट की गई है. बाइक के जल्द लॉन्च होने के उम्मीद है.
दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता हार्ले-डेविडसन की 500 सीसी पैरेलल-ट्विन बाइक हाल ही में स्पॉट की गई है. बाइक के जल्द लॉन्च होने के उम्मीद है. इसे भारत में भी जल्द देखा जा सकता है. जिसे स्पॉट किया गया है, वह मेड-इन-चाइना हार्ले-डेविडसन बाइक है. यह कियानजियांग समूह के साथ हार्ले-डेविडसन का दूसरा मॉडल हो सकता है. दोनों कंपनियां मिलकर इस पर काम कर रही हैं.
गौरतलब है कि हार्ले-डेविडसन, बेनेली की मूल कंपनी कियानजियांग समूह के साथ साझेदारी के तहत कई मॉडल्स पर काम कर रही है. इन्हेंचीन और भारत सहित कई विकासशील बाजारों में बिक्री के लिए उतारा जा सकता है. हालांकि, इसे लेकर अभी कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसका बातें हो रह हैं.
ताजा घटनाक्रम में एक नई आगामी मेड-इन-चाइना हार्ले-डेविडसन बाइक को देखा गया है. नई तस्वीरों से संकेत मिलता है कि 500 सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन बाइक पर काम शुरू कर दिया है, जिसमें रोडस्टर बॉडी वर्क है. नई बाइक बेनेली लियोनसिनो 500 पर बेस्ड नजर आती है. इसमें लियोनसिनो 500 के फ्रेम, फ्रंट सस्पेंशन, रेडियल ब्रेक कैलीपर्स और स्विंगआर्म जैसे कई कंपोनेंट हो सकते हैं.
ऐसे में माना जा रहा है कि नई हार्ले-डेविडसन बाइक में बेनेली की लियोनसिनो 500 की तरह ही कम से कम 8,500rpm पर 47.6hp की पावर ऑफर करेगा. इसमें एक ट्यूबलर स्टील फ्रेम और एक USD फोर्क होगा. इसमें लियोनसिनो 500 वाला 549 सीसी इंजन होने की उम्मीद है. इसे 2024 तक ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा सकता है.
भारत में लॉन्च होने वाली है नई बाइक
हार्ले-डेविडसन जल्द ही भारत में अपनी एक नई बाइक (ऊपर जिसकी बात हो रही है, उससे अलग) लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने एक नए स्पोर्टस्टर एडीशन का एक टीज़र जारी किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बाइक का 12 अप्रैल को अनावरण किया जाएगा. माना जा रहा है कि यह स्पोर्टस्टर ब्लडलाइन का एक नया वैरिएंट हो सकती है.
यह भी पढ़ें: बाइक की कीमत में मिल रही हैं स्विफ्ट वैगनआर ऑल्टो जैसी कारें, जानिए कहां
यह भी पढ़ें: Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार में कितना बैटरी पैक, कितनी रेंज और कौनसा मोटर है? कीमत के साथ सब कुछ जानिए