Harley Davidson Nightster Launch: आइकॉनिक अमेरिकन ऑटोमेकर हार्ले-डेविडसन(Harley Davidson) जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक नाइटस्टर (Harley Davidson Nightster) को लॉन्च करेगी. Nightster को आधिकारिक तौर पर इसी साल ग्लोबली रिवील किया गया था. यह मोटरसाइकिल कंपनी की स्पोर्टस्टर(Sportster) लाइन अप में एक लेटेस्ट एडिशन होगा. इस बाइक को पहले से मोर्केट में मौजूद Iron 883 मॉडल के सीधे रिप्लेसमेंट के रूप में भी देखा जा रहा है.
Harley-Davidson की इस नई बाइक में कई इलेक्ट्रॉनिक्स और सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे. इसमें तीन राइडिंग मोड्स रोड, स्पोर्ट और रेन भी मिलेंगे. साथ ही इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS और टॉर्क कंट्रोल सिस्टम भी होगा.
Harley Davidson Nightster का इंजन
बाइक के इंजन की बात करें, तो इसमें एक 60° लिक्विड-कूल्ड वी-ट्विन रेवोल्यूशन मैक्स 975T (60 liquid cooled V twin Revolution Max 975T) इंजन देखने को मिलेगा, यह इंजन 89Bhp की मैक्सिमम पावर आउटपुट और 95Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक में इंजन एक सेंट्रल स्ट्रक्चरल कंपोनेंट के रूप में फिट किया गया है, जिसके चारों ओर फ्रेम है.
Nightster के फीचर्स
बाइक में 17-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. बाइक के इस बड़े टैंक के साथ राइडर्स को लॉन्ग राइड्स पर पेट्रोल की टेंशन नहीं होगी. बाइक के फ्रंट में प्रीमियम 41mm शोवा यूएसडी(USD) फोर्क्स मिलते हैं, जबकि पीछे के सस्पेंशन के लिए प्रीलोड एडजस्टमेंट ऑप्शन के साथ एक मोनोशॉक दिया गया है. ब्रेकिंग के लिए बाइक में ABS के साथ सिंगल फ्रंट और रियर डिस्क मिलती है. साथ ही बाइक में कास्ट एल्यूमीनियम एलॉय व्हील मिलते हैं.
ये हो सकती है Nightster की कीमत
अमेरिकी बाजार में बाइक की कीमत 13,499 अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹10.28 लाख) रखी गई है, हालांकि, भारत में आयातित वाहनों और सामानों पर हाई टैक्सेशन के कारण इसकी कीमत बहुत अधिक होने की उम्मीद है. इसे भारत में दो या दो से अधिक रंगों में उपलब्ध कराए जाने की संभावना है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह विविड ब्लैक, गनशिप ग्रे और रेडलाइन रेड सहित तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें-
Grand Vitara Unveiled: Maruti Suzuki ने अनवील की अपनी दमदार SUV, माइलेज और फीचर्स भी है लाजवाब
Citroen C3: Punch और Ignis की आएगी शामत! फ्रांसीसी ऑटोमेकर ने इतनी कम कीमत में लॉन्च की Citroen C3
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI