Harley Davidson: इस दमदार बाइक की कीमतों में भारी कटौती, खरीदना है तो यही है बढ़िया मौका
इस दमदार बाइक का कुल भार 258 किलोग्राम है, जिसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 21.2 लीटर है. बाइक के फ्रंट और रियर दोनों व्हील्स पर एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं.
![Harley Davidson: इस दमदार बाइक की कीमतों में भारी कटौती, खरीदना है तो यही है बढ़िया मौका Harley Davidson Pan America Harley Davidson cuts the price of their Pan America bike Harley Davidson: इस दमदार बाइक की कीमतों में भारी कटौती, खरीदना है तो यही है बढ़िया मौका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/12/6289783a1c1ba274800218358da40d851662957143243456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Harley-Davidson Pan America 1250: यदि आप दमदार बाइक्स के शौकीन हैं तो अमेरिकी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन (Harley Davidson) आपके लिए एक खुशखबरी लेकर आई है. जी हां! दरअसल कंपनी ने अपनी एकमात्र एडीवी बाइक, पैन अमेरिका 1250 (Pan America 1250) के प्राइस को कम करने का ऐलान किया है. कंपनी की इस बाइक के दो वैरिएंट बाजार में उपलब्ध हैं. इन दोनों ही मॉडल्स की कीमतों में 4 लाख रूपये की कमी की गई है. ये दोनों ही बाइक्स दिखने में बहुत ही दमदार और स्टाइलिश हैं.
कितनी है कीमत?
हार्ले-डेविडसन के पैन अमेरिका 1250 स्टैंडर्ड (Pan America 1250 Standard) बाइक पहले एक्स शोरूम में 16.90 लाख रुपये में उपलब्ध थी, और अब इस बाइक की कीमत 12.91 लाख रुपये हो गई है. वहीं पैन अमेरिका 1250 स्पेशल (Pan America 1250 Special), जो पहले एक्स शोरूम में 21.11 लाख रुपये में उपलब्ध थी, अब इसकी कीमत 17.11 लाख रुपये हो गई है. हालांकि यह डिस्काउंट केवल बाइक के 2021 मॉडल पर उपलब्ध है और यह सिर्फ स्टॉक रहने तक ही मान्य होगा.
कैसा है इंजन?
हार्ले-डेविडसन के पैन अमेरिका 1250 में एक 1252cc वी-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो एक सामान्य हैचबैक कार के इंजन से ज्यादा पावरफुल है. यह इंजन 150.19 बीएचपी की पॉवर और 128 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इसमें एक 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. पैन अमेरिका 1250 के स्पेशल वैरिएंट में अडेप्टिव राइड हाइट, स्पोक व्हील्स, अडेप्टिव लाइट्स, सेमी एक्टिव सस्पेंशन, टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं.
इस दमदार बाइक का कुल भार 258 किलोग्राम है, जिसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 21.2 लीटर है. बाइक के फ्रंट और रियर दोनों व्हील्स पर एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें :-
Electric Scooter: जबर्दस्त रेंज के साथ आते हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, कीमत भी है शानदार
Upcoming Citroen Car: जल्द आ रहा है Citroen C3 का 7 सीटर अवतार, मारुति अर्टिगा और किआ कैरेंस को देगी टक्कर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)