India Fastest Bike Harley Davidson Sportster S: क्या आपको पता है कि भारत की सबसे फास्टेस्ट बाइक कौन सी है? अगर नहीं तो जान लीजिए. हाल ही में हीरो के ग्लोबल सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (CIT) में विश्व स्तरीय टेस्ट ट्रैक पर यह टेस्ट किया गया, जिसमें हार्ले डेविडसन स्पोर्टस्टर एस (Harley Davidson Sportster s) ने रिकॉर्ड कायम कर दिया. इसके आधार पर हार्ले डेविडसन स्पोर्टस्टर एस भारत की फास्टेस्ट बाइक बन गई है. आपको जानकर हैरानी होगी कि हार्ले डेविडसन स्पोर्टस्टर एस ने 24 घंटे के एंडयूरैंस टेस्ट में 3141km का सफर किया है.


24 घंटे का चैलेंज
टेस्ट में 5 राइडर्स की टीम ने हिस्सा लिया था. इस टेस्ट में नेशनल रेसर्स अनुश्रिया गुलाटी और विजय सिंह भी शामिल थे. यह टेस्ट हीरो की टीम के दो प्रमुख सदस्यों चेसिस फंक्शनल डेवलपमेंट एंड नेशनल रेसिंग प्रोग्राम के चीफ डेविड लोपेज़ कॉर्डोबा और व्हीकर वेलीडेशन के प्रमुख एलेक्स बसक्वेट्स के सुवरविजन में हुआ. इस टेस्ट का चैलेंज 24 घंटे में कंप्लीट करना था. डेविड और एलेक्स, दोनों लोगों के पास ग्लोबल लेवल पर इंड्यूरेंस टेस्ट (Endurance Test) कराने का बहुत पुराना एक्सपीरीएंस है.


24 घंटे में 130.9 km/h की ऐवरेज स्पीड
यह एंडयूरैंस टेस्ट कुछ दिनों पहले इसी महीने 5 फरवरी 2022 को हुआ. दोपहर के 3 बजे टीम 31 पिट स्टॉप्स से गुजरीं. इसमें फ्यूल रिफिल, राइडर चेंज और हर 1 हजार किमी. के बाद नए टायर को चेंज करना था. बता दें कि सभी राइडर्स ने हर रन पर औसतन 100km के 6 रन पूरे किए. इस चैलेंज को पूरा करने के लिए टीम ने 24 घंटे में 130.9 km/h की एक एवरेज स्पीड से दूरी तय की और एक रिकॉर्ड बना दिया.


इसके साथ ही विश्व स्तरीय टेस्ट ट्रैक पर हार्ले डेविडसन स्पोर्टस्टर एस ने नया रिकॉर्ड बना दिया, जिसके आधार पर हार्ले डेविडसन स्पोर्टस्टर एस भारत की फास्टेस्ट बाइक बन गई गई है. इस बाइक की कीमत करीब 15.5 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें: Car Driving Tips: रात में ड्राइव करने वाले सावधान, एक्सीडेंट से बचा लेंगे 5 टिप्स


यह भी पढ़ें: सालों-साल चलेंगे आपकी गाड़ी के टायर, इन 5 टिप्स से बच जाएगा हजारों का खर्चा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI