Harley Davidson इस साल आठ नई बाइक करेगी पेश, नया लाइनअप तैयार
Harley Davidson 2022 Bikes: हार्ले डेविडसन ने नया लाइनअप तैयार किया है. कंपनी 2022 में आठ नई बाइक्स की पेशकश करेगी.
![Harley Davidson इस साल आठ नई बाइक करेगी पेश, नया लाइनअप तैयार Harley Davidson upcoming bikes prepared to roll out eight new bike in 2022 Harley Davidson इस साल आठ नई बाइक करेगी पेश, नया लाइनअप तैयार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/16/1c77a206066f515bb85e279c36b66b5a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Harley Davidson Upcoming Bikes 2022: अमेरिका की दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हार्ले-डेविडसन ने 2022 में आठ नई बाइक्स पेश करने की घोषणा की है. नए पेश किए जाने वाले मॉडल में सात मोटरसाइकिल और एक ट्राई साइकिल शामिल है. इसमें ज्यादातर कंपनी के पुराने मॉडल के अपडेटेड नए वेरिएंट होंगे या फिर उनका रिवाइज्ड वर्जन होगा. कंपनी सभी मॉडल्स में फीचर्स से लेकर कई बदलाव कर रही है, जिससे ग्राहकों के ज्यादा आकर्षित होने की उम्मीद है.
2022 लाइनअप में कौन-कौन से मॉडल शामिल?
इसमें लो राइडर एस, लो राइडर एसटी, स्ट्रीट ग्लाइड एसटी और रोड ग्लाइड एसटी शामिल हैं. इतना ही नहीं, 2022 हार्ले सीवीओ लाइनअप में सीवीओ स्ट्रीट ग्लाइड, सीवीओ रोड ग्लाइड, सीवीओ रोड ग्लाइड लिमिटेड और सीवीओ ट्राई ग्लाइड (ट्राइक) भी मौजूद है. इनके नए मॉडल्स में खास तौर से हाथों से तैयार किए गए पेंट, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम और हार्ले के कॉर्नरिंग राइडर सेफ्टी एन्हांसमेंट सिस्टम देखने को मिलेंगे.
ये भी पढ़ें: Bike और Scooter खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, बाद में पछताने से बच जाएंगे
2022 लो राइडर एस और एसटी की कीमत
हार्ले-डेविडसन ने 2022 लो राइडर एस और नया लो राइडर एसटी बैगर वैरिएंट को ग्लोबल लेवल पर पेश किया है. इनमें बड़ा इंजन होने के साथ ही कई दूसरे अपडेटेड फीचर्स भी दिए गए हैं. 2022 लो राइडर एस की कीमत 2021 मॉडल की तुलना में लगभग 80,700 रुपये ज्यादा है. अब इसकी कीमत करीब 17.95 लाख रुपये है. वहीं, हार्ले-डेविडसन न्यू लो राइडर एसटी यूके करीब 19.57 लाख रुपये की है.
ये भी पढ़ें: Best Selling Car: 2021 में जमकर हुई इन 4 गाड़ियों की बिक्री, कीमत भी ज्यादा नहीं
हार्ले-डेविडसन के नए लाइनअप की खासियत
2022 स्ट्रीट ग्लाइड एसटी और रोड ग्लाइड एसटी बाइक मॉडलों को अब कंपनी के नए रिफ्लेक्स लिंक्ड ब्रेकिंग सिस्टम, कॉर्नरिंग एबीएस और कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल मिलेगा. इन मॉडलों के कुछ स्टैंडर्ड इक्विपमेंट में बॉक्स जीटीएस इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. यह फुल कलर टचस्क्रीन और डेमेकर LED हेडलाइट्स के साथ आएंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)