Home Remedies For Helmet Cleaning :

भारत में आज हर घर में एक, दो पहिया वाहन जरूर है. स्कूल कॉलेज जाने से लेकर ऑफिस जाने तक लोग बाइक या स्कूटी का इस्तेमाल करते हैं और अपनी सेफ्टी के लिए हेलमेट लगाते हैं. दिल्ली जैसे शहर में तो पीछे बैठने वालों के लिए भी हेलमेट लगाना कंपलसरी है. ऐसे में रोजाना धूल और पॉल्यूशन के बीच से गुजरते हुए आपका हेलमेट भी गंदा हो जाता है. हेलमेट के अंदर गंदगी बैठ जाती है और नतीजा यह होता है कि उस से बदबू आने लग जाती है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे हेलमेट क्लीनिंग के बेहद आसान और ईज़ी  टिप्स जिससे आपका हेलमेट हो जाएगा बिल्कुल नए जैसा.

 

शैंपू से होगा साफ़ 

आप हेलमेट को शेंपू की मदद से साफ कर सकते हैं. आपको बस शैंपू को हेलमेट के अंदर की पैड़िग के चारों और लगाना है और उसे अच्छे से धो लेना है. इससे हेलमेट पर जमा हुआ rपसीना चला जाएगा औऱ उसकी गंदगी भी साफ़ हो जाएगी. 

 

बेकिंग सोडे से करें साफ

हेलमेट पहनते वक्त बालों का तेल और जो पसीना निकल रहा होता है, दोनों मिल जाते हैं, जिसके चलते हेलमेट से गंदी बदबू आने लग जाती है. इसलिए बदबू हटाने के लिए आप सबसे पहले हेलमेट को धोएं और हेलमेट में बेकिंग सोडा डालकर कुछ देर छोड़ दें. फिर कुछ देर बाद बेकिंग सोडा पानी डालकर साफ कर दें.  आपके हेलमेट से आने वाली बदबू हट जाएगी.

 

माइल्ड सोप 

आप हेलमेट को धोने के लिए माइल्ड सोप की भी मदद ले सकते हैं हैं. इसे आपका हेलमेट भी धुल जाएगा और उससे गंदी बदबू भी छू हो जाएगी. माइल्ड सोप से धोने के बाद आपके हेलमेट से खुशबू आने लग जाएगी.

 

ब्लीच करेगा मदद 

धोने के बाद भी हेलमेट से गंदी स्मैल आना बंद नही हो रही है तो आप उसे ब्लीचिंग पाउडर से धोएं. 1 चमच्च ब्लीचिंग पाउडर का घोल बनाए और उसे पानी के साथ मिलाएं और फिर हेलमेट के अंदर वाले हिस्से को साफ़ करें.

 

हेलमेट किट का इस्तेमाल करें 

जब सारे तरीके फेल हो जाएं तो आखिरी तरीका है हेलमेट किट का इस्तेमाल. बाजार से हेलमेट किट खरीदें और उससे हेलमेट को साफ़ करें. हेलमेट किट से साफ करेंगे तो हेलमेट साफ भी हो जाएगा और उस से बदबू आना भी बंद हो जाएगी.

 

ये भी पढ़ें 



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI