यहां देखें, Splendor और pulser जैसी कुछ चुनिंदा टॉप 125 CC सेगमेंट की बाइक्स
भारत में 125 CC सेगमेंट की बाइक्स का अलग ही क्रेज है, अगर आप भी ऐसी बाइक ख़रीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको कुछ बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है-
Top 5 Bikes 125cc Segment - 125cc वाली बाइक सेगमेंट की गाड़ियां लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. ये बाइक्स बेहतर माइलेज और किफायती फीचर्स के साथ लोगों की पसंदीदा बाइक्स बनी हुई है. आपको बता दें कि 125cc की टॉप 6 बाइक्स ने मिलकर 2.04 लाख यूनिट की मार्केट सेल की थी, वहीं अप्रैल महीने में होंडा सीबी शाइन (Honda CB Shine) ने अकेले ही 1.05 लाख यूनिट्स की सेलिंग की थी, तो चलिए हम आपको टॉप 5, 125cc वाली बाइक्स के बारे में बताते हैं-
Honda CB Shine- 125cc सेगमेंट की बाइक्स की लिस्ट में यहां सबसे पहले Honda CB Shine का नाम शामिल है. इस बाइक की बिक्री की बात करें तो इसने अप्रैल 2022 में 1.05 लाख यूनिट्स की सेल की थी, जिससे इसे सालाना आधार पर 32.74% की वृद्धि हुई. इंजन की बात करें तो इस बाइक में आपको 124.73CC का दमदार इंजन मिलता है, जो 7500 Rpm पर 10.16 बीएचपी की पावर और 5500 आरपीएम पर 10.3Nm का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है. ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में इसमें ड्रम ब्रेक और सीबीएस दिए गए हैं. वहीं इस बाइक की कीमत आपको ₹72,787 में देखने को मिलेगी, साथ ही यह 4 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है.
बजाज प्लसर (Bajaj Pulsar)- भारतीय युवाओं के बीच 125cc segment में Bajaj Pulsar काफ़ी पसन्द की जाने वाली बाइक है. फीचर्स के मामले में बाइक में आपको इनफिनिटी ट्विन-स्ट्रिप LED टेल लैंप, स्पोर्टी स्प्लिट ग्रैब रेल के साथ सिग्नेचर वुल्फ-आइड हेडलैम्प क्लस्टर, हाई ग्लॉस मेटैलिक पेंट, पेरिमीटर फ्रेम और अलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं. बजाज पल्सर 124.45 सीसी SOHC वाले दो -वाल्व, एयर-कूल्ड DTS-i इंजन के साथ उपलब्ध है, जिसमें आपको 5 स्पीड वाला गियर बॉक्स देखने को मिलता है.
हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor)- 125 सीसी सेगमेंट वाली बाइक्स में हीरो स्प्लेंडर की अपनी अलग ही पहचान है. भारत में यह बाइक काफी लोगों के द्वारा पसंद की जाने वाली आकर्षक बाइक है. अभी जल्द में ही HERO कंपनी में नई बाइक Splendor+ Xtec को पेश किया है. जिसमें आपको 8000Rpm पर 7.9बीएचपी की पावर और 6000Rpm पर 8.05Nm का टॉर्क देखने को मिलता है, वहीं इसमें आपको 4 स्पीड वाला गियरबॉक्स भी देखने को मिलता है. भारत में इस बाइक की कीमत ₹72,900 (एक्स शोरूम) है, वहीं कंपनी इस बाइक पर 5 साल की वारंटी भी दे रही है.
हीरो ग्लैमर (Hero Glamour)- चौथे नंबर पर हम आपको हीरो ग्लैमर के बारे में बताएंगे जो भारत में काफी ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक है. अप्रैल में हीरो कंपनी ने इस गाड़ी पर 20,796 यूनिट्स की सेल की थी. यह बाइक 125cc की पावर का XSens प्रोग्रॉम्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन से लैस है, जिसमें आपको 10.7bhp की पावर और 10.6Nm का टॉर्क देखने को मिलता है. इस बाइक में आपको साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ' फीचर और साथ ही साइड-स्टैंड विज़ुअल इंडिकेशन भी देखने को मिलता है. इस बाइक की प्राइस रेंज 75,867 लाख रूपये है.
टीवीएस रेडर (TVS Raider)- इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर आपको टीवीएस रेडर (TVS Raider) के बारे में बताएंगे, TVS Raider का 124.8 सीसी का इंजन, 11.2bhp की पावर और 11.2Nm का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है, वहीं यह बाइक 5.7 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड को पकड़ लेती है. इस बाइक की माइलेज 76 किलोमीटर प्रति लीटर है. वहीं आपको बता दें कि बढ़ी हुई कीमत के साथ इसकी नई कीमत ₹90,989 हो गई है.