(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
2 Wheeler EV Sales in July: टू-व्हीलर EV की अग्रणी कंपनी बनी Hero Electric, बाकी सब छूट गए पीछे
Hero Electric Tops July EV Sales Chart: एथर एनर्जी की बिक्री में जुलाई में 67% की तेज गिरावट देखने को मिली. इस साल कंपनी जून के 3,829 यूनिट्स के मुकाबले जुलाई में 1,279 यूनिट्स की बिक्री कर सकी है.
Hero Electric: पिछले कुछ महीनों में बिक्री की सुस्त रफ़्तार के बाद हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) जुलाई 2022 में भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में दोबारा से शीर्ष पर पहुंच गई है, जुलाई में कंपनी ने 8,786 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं. जबकि कम्पनी जून में 6,504 इलेक्ट्रिक स्कूटर ईवी बेचकर तीसरे स्थान पहुंच गई थी. कम्पनी ने पिछले साल जून में 4,223 स्कूटर बेची थी जिसमें 108 प्रतिशत की सालाना वृद्धि देखने को मिली है.
ओकीनावा रही दूसरे स्थान पर
ओकिनावा ऑटोटेक (Okinawa Autotech) का पिछले कुछ महीनों में प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है. कंपनी ने पिछले महीने 17% की ग्रोथ हासिल की है. ओकिनावा पिछले महीने दूसरे स्थान पर रही. पिछले साल जुलाई में कम्पनी ने कुल 2,580 यूनिट्स की बिक्री की थी, जिसमें कंपनी ने इस साल जुलाई में 214% की बढ़ोत्तरी दर्ज की है.
इन कंपनियों की कम हुई बिक्री
ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric), एथर एनर्जी (Ather Energy) और रिवॉल्ट(Revolt) की की बिक्री महीने-दर-महीने कम होती जा रही है. जहां ओला इलेक्ट्रिक ने जून 2022 में 5,886 इकाइयां बेची थीं वहीं कंपनी जुलाई में सिर्फ 3,852 स्कूटर ही बेच सकीं. Revolt की बिक्री में भी पिछले महीने गिरावट हुई है कम्पनी ने जून में 2,424 यूनिट्स की बिक्री की थी जो कि जुलाई में घटकर 2,316 यूनिट रह गई.
एथर एनर्जी की बिक्री में जबरदस्त गिरावट
एथर एनर्जी की बिक्री में जुलाई में 67% की तेज गिरावट देखने को मिली. इस साल कंपनी जून के 3,829 यूनिट्स के मुकाबले जुलाई में 1,279 यूनिट्स की बिक्री कर सकी है. एथर की साल-दर-साल सेल्स में भी 29 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई है. एथर ने जुलाई 2021 में 1,799 यूनिट्स की बिक्री की थी.