देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ रही है. हालांकि, इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी के कारण अभी इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर लोगों के मन में विश्वास की कमी दिखती है. इसके बावजूद भी अगर इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड में तेजी से उछाल आया है तो यह अच्छी बात है. लेकिन, कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पैदा हुई स्थिति और अन्य वैश्विक वजहों से इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल होने वाले सेमीकंडक्टर की कमी है, जिसका असर इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार पर पड़ रहा है.
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली हीरो इलेक्ट्रिक ने शुक्रवार को कहा कि अप्रैल माह में उसने डीलरों को कोई वाहन नहीं भेजा क्योंकि वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर की कमी के कारण उत्पादन ठप पड़ गया है. हीरो इलेक्ट्रिक ने एक बयान में कहा कि कंपनी को चिप की बहुत अधिक कमी का सामना करना पड़ रहा है और आपूर्ति व्यवस्था में समस्या भी लगातार बनी हुई है.
कंपनी ने कहा कि वाहन उद्योग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिप की कमी के संकट का सामना कर रहा है, जिसका असर उत्पादन पर पड़ रहा है. हीरो इलेक्ट्रिक को भी इन्हीं दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिनकी वजह से वह अप्रैल 2022 में डीलरों को कोई वाहन नहीं भेज सकी है. कंपनी ने कहा, ‘‘इससे ग्राहकों के लिए वेटिंग पीरिएड बढ़कर 60 दिन से अधिक का हो गया है और डीलरों के पास ग्राहकों को दिखाने के लिए अब कोई वाहन नहीं है.’’
हीरो इलेक्ट्रिक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सोहिंदर गिल ने कहा, ‘‘मासिक आधार पर हमारी बिक्री लगभग दोगुनी हो रही थी और हमने किसी तरह विभिन्न क्षेत्रों से बंदोबस्त कर लिया लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है, जिससे यह व्यवधान उत्पन्न हुआ है.’’
यह भी पढ़ें-
Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कार
Kia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI