(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hero Electric Scooter On EMI: 10 हजार में मिल रहे हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, फिर हर महीने देनी होगी एक छोटी सी EMI
Hero Electric Atria LX: आप हीरो इलेक्ट्रिक के एट्रिया एलएक्स मॉडल को केवल 10,000 रुपये डाउनपेमेंट करके फाइनेंस करवा सकते हैं, यह बहुत ही आसान प्रक्रिया है.
Hero Electric Scooter Loan EMI: देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) के स्कूटर को आप मात्र 10 हजार रुपए डाउनपेमेंट करके घर ला सकते हैं. कंपनी के दो इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल एट्रिया एलएक्स (Hero Electric Atria LX) और हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश एक्स (Hero Electric Flash LX) बहुत ही लोकप्रिय हैं. इसलिए आज हम आपको इन्हीं स्कूटर्स के फाइनैंस, ईएमआई और डाउन पेमेंट के बारे में सभी डिटेल्स देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप इन स्कूटर्स को फाइनेंस करवा सकते हैं.
कीमत कम मगर अच्छी बैटरी रेंज
हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर के एट्रिया एलएक्स (Hero Electric Atria LX) मॉडल का प्राइस दिल्ली एक्स शोरूम में 71,690 रुपये है. शानदार लुक और फीचर्स वाला यह स्कूटर 25kmph की टॉप स्पीड से चल सकता है, साथ ही इससे सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर की रेंज मिलती है. तो वहीं दूसरे हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश एलएक्स (Hero Electric Flash LX) की भी टॉप स्पीड 25 kmph है और यह सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर चलता है. इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 59,640 रुपये है.
Hero Electric Atria LX Loan EMI Downpayment Details
आप हीरो इलेक्ट्रिक के एट्रिया एलएक्स मॉडल को केवल 10,000 रुपये डाउनपेमेंट करके फाइनेंस करवा सकते हैं, यह बहुत ही आसान प्रक्रिया है. डाउनपेमेंट के आपको 8% की ब्याज दर से 2 साल के लिए 61,690 रुपये का लोन प्राप्त होगा. जिसके बाद आपको हर महीने ईएमआई के रूप में 2,790 रुपये देना होगा.
Hero Electric Flash LX Loan EMI Downpayment Details
हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश एलएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर को यदि आप फाइनेंस कराते हैं तो आपको महज 10,000 रुपये की डाउनपेमेंट राशि जमा करनी होगी. इसके बाद आपको 2 साल की अवधि के लिए 49,640 रुपये का लोन प्राप्त होगा. यह लोन आपको 8 प्रतिशत की ब्याज दर से मिलेगा. इसके बाद आपको अगले 24 महीने तक 2,245 रुपये प्रति माह ईएमआई की राशि जमा करनी होगी.
यह भी पढ़ें :-