Optima Electric Scooter: इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देने के लिए हीरो इलेक्ट्रिक और महिंद्रा समूह ने कुछ दिनों पहले एक समझौता किया था. दोनों कंपनियों ने पिछले महीने ही पांच साल की पार्टनरशिप की घोषणा की थी. इस पार्टनरशिप में दोनों कंपनियों ने मिलकर पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑप्टिमा लॉन्च कर दिया है. यह स्कूटर एमपी पीथमपुर स्थित प्लांट में तैयार जा रहा है. 


फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
दिसंबर 2021 में ऑप्टिमा को अनवील किया गया था. इस स्कूटर में चालक अपनी इच्छा मुताबिक स्पीड सेट सकता है. इसमें क्रूज कंट्रोल फीचर दिया गया है. क्रूज फंक्शन को एक्टिव करने के लिए इसमें क्रूज कंट्रोल बटन भी दिया है. इसे एक्टिव करने पर स्पीडोमीटर में क्रूज का सिंबल दिखाने लगता है. इसे ब्रेकिंग या थ्रॉटल के जरिए कभी भी डिएक्टिवेट किया जा सकता है. 


स्कूटर में आपको फ्रंट ब्रेक ड्रम, रियर ब्रेक ड्रम देखने को मिलेंगे. वहीं, अगर इसके रेंज की बात करें तो ऑप्टिमा सिंगल चार्ज में 82km की रेंज प्रदान करती है. इसमें 51.2 V, 30 Ah की बैटरी क्षमता दी गई है, जिसे फुल चार्ज करने में 4-5 घंटे का टाइम लगेगा.  इसमें आपको BLDC मोटर मिलेगी. बाजार में यह Evolet Polo, Yo Edge, Ampere REO और Evolet Derby को टक्कर देगी, जिनकी कीमत भी 50 हजार रुपये के करीब है.


कीमत और कलर ऑप्शन
दिल्ली के शोरूम में हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा HX (सिंगल बैटरी) की कीमत 55,580 रुपये (एक्स-शोरूम) है. ऑप्टिमा में आपको बढ़िया कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे. वेरिएंट के हिसाब से इसमें आपको 4 कलर्स ऑप्शन- ब्लू, ग्रे, रेड और व्हाइट देखने को मिलता है.


पीथमपुर फैसिलिटी में प्रोडक्शन 
आपको बता दें कि ये स्कूटर महिंद्रा के प्लांट में बनेंगे. ऑप्टिमा और एनवाईएक्स स्कूटरों का प्रोडक्शन पीथमपुर फैसिलिटी में किया जा रहा है. ज्वाइंट वेंचर पार्टनरशिप से दोनों कंपनियां महिंद्रा के स्वामित्व वाले Peugeot Motorcycles के पोर्टफोलियो के विद्युतीकरण के डायरेक्शन में भी काम करेंगी.


हर साल 10 लाख ईवी उत्पादन का टारगेट
इस पार्टनरशिप की मदद से हीरो इलेक्ट्रिक का टारगेट 2022 के अंत तक हर साल 10 लाख ईवी का उत्पादन करना है. इस पार्टनरशिप के तहत महिंद्रा और हीरो, दोनों कंपनियां साथ मिलकर ईवी के लिए सप्लाई चैन और प्रोडक्शन पर काम करेंगी.


यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI