Hero Electric: इस समय भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की खूब बिक्री हो रही है. ऐसे में यदि आप भी जल्द ही एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो Hero Electric के कुछ मॉडल्स पर जरूर विचार कर सकते हैं. ये स्कूटर्स बढ़िया रेंज तो देते ही हैं साथ ही इनकी कीमत भी बहुत कम है. चलिए जानते हैं इस कंपनी के कुछ सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में.
हीरो ऑप्टिमा सिंगल बैटरी
हीरो का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बैट्री के साथ आता है, जो फुल चार्ज होने में चार से पांच घंटे का समय लेता है. यह स्कूटर 82 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है. इसकी अधिकतम रफ्तार 45 kmph है. ग्रे, ब्लू और वाइट कलर में उपलब्ध इस स्कूटर में पोर्टेबल बैटरी, एंटी थेफ्ट अलार्म, अलॉय व्हील, यूएसबी पोर्ट, रिमोट लॉक, एलईडी हेडलैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 62 हजार रुपये है.
हीरो NYX
हीरो एनवाईएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज होने में चार से पांच घंटे का समय लेता है. यह स्कूटर 82 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है. इसकी अधिकतम रफ्तार 42 kmph है. इसमें पोर्टेबल बैटरी, अलॉय व्हील, यूएसबी पोर्ट, स्पिलिट फोल्डिंग सीट, इन-डैश बोटल होल्डर, एलईडी हेडलैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 63,990 रुपये है.
हीरो ऑप्टिमा ड्यूल बैटरी
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो बैटरी का सपोर्ट मिलता है. यह स्कूटर 140 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है. इसकी अधिकतम रफ्तार 45 kmph है. इसको फुल चार्ज करने में 4-5 घंटे लगते हैं. इसमें पोर्टेबल बैटरी, एलईडी हेडलैंप, एंटी थेफ्ट अलार्म, अलॉय व्हील, यूएसबी पोर्ट, रिमोट लॉक जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 77 हजार 490 रुपये है.
आट्रिया और एड्डी
हीरो आट्रिया और दोनों ही सिर्फ 25 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से चल सकते हैं और ये 85 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है. ये दोनों ही फुल चार्ज होने में चार से पांच घंटे का समय लेते हैं.
फोटोन इलेक्ट्रिक
यह स्कूटर 108 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है. यह 45 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से चल सकता है. यह स्कूटर फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लेता है. इसमें रिमोट लॉक, एंटी थेफ्ट अलार्म, अलॉय व्हील, पोर्टेबल बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 80 हजार 790 रुपये है.
यह भी पढ़ें :-
Cruise Control Feature: इन सस्ती कारों में भी मिलता है क्रूज कंट्रोल जैसा शानदार फीचर, देखें पूरी लिस्ट
TVS Sports: शानदार माइलेज वाली इस बाइक पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, हांथ से न जानें दे ये मौका
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI