Hero HF Deluxe vs Hero HF 100: यदि आप जल्द ही एक नई मोटरसाइकिल खरीदने वाले हैं, लेकिन आपका बजट थोड़ा कम है, तो आपके लिए देश के भरोसेमंद ब्रांड हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की दो बाइक्स बाजार में उपलब्ध हैं. इन बाइक्स की कीमत तो कम है ही, साथ में बढ़िया परफॉर्मेंस और शानदार माइलेज भी मिलता है. हम बात कर रहें हैं हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) और हीरो एचएफ 100 (Hero HF 100) के बारे में. तो चलिए आज हम इन दोनों बाइक्स का कंपेरिजन करके जानने की कोशिश करते हैं कि दोनों में से कौन सी बाइक आपके लिए बेस्ट रहेगी. 


इंजन और ट्रांसमिशन


Hero HF 100 को एक 97.2 cc का 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लैस किया गया है. इस बाइक में 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है.


Hero HF Deluxe में भी एक 97.2cc का एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर, OHC तकनीक वाला इंजन दिया गया है. ट्रांसमिशन के लिए इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है.


परफॉर्मेंस


Hero HF 100 में लगा इंजन 8,000 rpm पर 7.91 बीएचपी का अधिकतम पॉवर और 5,000 rpm पर 8.05 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क प्रोड्यूस करता है.


Hero HF Deluxe में मिलने वाला इंजन 8000 rpm पर 8.24 bhp का अधिकतम पावर आउटपुट 5000 rpm पर 8.05 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है.


पेट्रोल टैंक और माइलेज


Hero HF 100 एक लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर तक चल सकती है. यह बाइक 9.1 लीटर के फ्यूल टैंक के आती है.


Hero HF Deluxe बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 83 किलोमीटर तक का लंबा सफर तय कर सकती है. इस बाइक में एक 9.6 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है. 


भार और डाइमेंशन 


Hero HF 100 का कुल भार 110 किलोग्राम है. इसकी लंबाई 1965 mm, चौड़ाई 720 mm और ऊंचाई 1045 mm है. इसमें 165mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, 1235 mm का व्हीलबेस और 805 mm का सैडर हाईट मिलता है.  


Hero HF Deluxe का किक वैरिएंट 110 किलोग्राम का है, और Hero HF Deluxe का सेल्फ वैरिएंट 112 किलोग्राम का है. इसकी लंबाई 1965 mm, चौड़ाई 720 mm और ऊंचाई 1045 mm है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm और व्हीलबेस 1235 mm का है.


ब्रेक और सस्पेंशन


Hero HF 100 में 130mm के फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक मिलता है. इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स सस्पेंशन और रियर में स्विंगआर्म के साथ 2-स्टेप अडजस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर्स का इस्तेमाल किया गया है. 


Hero HF Deluxe में 130 mm का फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक मिलता है. इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक शॉक ऑब्जर्वर और पीछे की तरफ स्विंग आर्म के साथ 2-स्टेज अडजस्टेबल रियर सस्पेंशन मिलता है.


कीमत


Hero HF 100 की कीमत 55,768 रुपये (दिल्ली एक्स-शोरूम) है.


Hero HF Deluxe की शुरुआती कीमत 60,308 रुपये और टॉप एंड वैरिएंट की कीमत 65,938 रुपये (दिल्ली, एक्स शोरूम) है.


यह भी पढ़ें :-


भारत में कावासाकी W175 होगी अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक, जानिए कितनी होगी कीमत


Fisker Ocean Electric SUV: भारत में आने वाली है इस अमेरिकन कंपनी की इलेक्ट्रिक एसयूवी, मिलेगी जबर्दस्त रेंज


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI