Hero Passion XTec Launched: दुनियाभर में बाइक्स और स्कूटर बनाने के लिए मशहूर कंपनी Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने अपनी नई Passion 'XTec' को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. अब Hero Passion XTec देश भर में हीरो मोटोकॉर्प डीलरशिप में बिक्री के लिए मौजूद है. इस मोटरसाइकिल को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसका पहला वेरिएंट ड्रम (Drum) तथा दूसरा वेरिएंट डिस्क (Disk) है.
इस बाइक को खास तौर पर आज की युवा पीढ़ी के लिए डिजाइन किया गया है. सुरक्षा और यूटिलिटी फीचर्स की एक रेंज दी गई है, जो एक परेशानी मुक्त और सुखद राइडिंग एक्सपीरियंस का दावा करती है. आइए Hero Passion XTec के खास फीचर्स के बारे में जानते हैं.
Hero Passion XTec के फीचर्स
- नई Passion XTec में अपने सेगमेंट में सबसे अच्छे प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैम्प्स दिए गए हैं, जो पारंपरिक हैलोजन लैंप की तुलना में 12 प्रतिशत लंबी बीम के साथ सेगमेंट में बेहरीन ब्राइटनेस देने के लिए सक्षम हैं. यह नया हेडलैंप डिजाइन मोटरसाइकिल की स्पोर्टीनेस और एरोडायनामिक्स को भी बढ़ावा देता है.
- मोटरसाइकिल पर 3डी ब्रांडिंग और रिम टेप को क्रोम किया गया है.
- नई Passion Pro XTec 110cc बीएस-6 मानकों वाले इंजन के साथ लॉन्च की गई है. यह इंजन हाई परफॉर्मेंस राइड के लिए 7500 rpm पर 9 bhp का पावर आउटपुट और 5000 rpm पर 9.79 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.
- नई Hero Passion XTec में बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी के लिए पेटेंट आई3एस टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे Hero Passion XTec ज्यादा माइलेज देती है.
- Passion XTec में राइडर वाहन और कनेक्टिविटी फंक्शन दोनो को तेजी से और आसानी से इस्तेमाल कर सकता है.
- Hero Passion XTec में ब्लू बैकलाइट के साथ फुल डिजिटल स्पीडोमीटर कंसोल में इंटीग्रेटेड यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है.
- Hero Passion XTec में आपको कॉलर नाम के साथ फोन कॉल अलर्ट, मिस्ड कॉल और एसएमएस नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं.
- Hero Passion XTec पर फोन बैटरी प्रतिशत, रीयल-टाइम माइलेज इंडिकेटर और सर्विस शेड्यूल रिमाइंडर और लो फ्यूल इंडिकेटर जैसी जानकारियां भी दिखाई देती हैं.
- Passion Pro XTec में राइडर और पीछे बैठने वाली सवारी दोनों के लिए अत्यधिक सुरक्षा को ध्यान में रखा गया है, जिसके लिए एक साइड-स्टैंड विजुअल इंडिकेशन और एक 'साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ' जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
- Hero Passion XTec मोटरसाइकिल की बेहतर हैंडलिंग के लिए डिस्क ब्रेक और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के ऑप्शन भी दिए गए हैं.
Hero Passion XTec की कीमत
कंपनी ने Hero Passion XTec के ड्रम वैरिएंट के लिए कीमत 74590 रुपये तय की है. वहीं Hero Passion XTec के डिस्क वैरिएंट को 78990 रुपये में पेश किया गया है. जानकारी के लिए बता दें कि ये दोनों कीमतें दिल्ली में एक्स-शोरूम की हैं. इसके अतिरिक्त Passion XTec पांच साल की वारंटी के साथ अती है.
Digital Fraud : बिजली कटने के नाम पर मिलने वाले इस मैसेज से हो जाएं सावधान, यहां जाने बचने के तरीके
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI