Hero Xtreme 160R 2022: नए अवतार में लॉन्च हुई हीरो Xtreme 160R, जानें क्या है इसमें खास
Hero Xtreme 160R 2022: इस बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. इस बाइक को वाइब्रेंट ब्लू, सिल्वर व्हाइट, ब्लैक, पर्ल स्पोर्ट्स रेड, रेड एंड व्हाइट जैसे 5 रंगों के विकल्प में उतारा गया है.
Hero New Bike Launch: हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने भारत में अपनी एक्स्ट्रीम 160 आर (Xtreme 160R) का नया अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर दिया है. यह बाइक स्टील्थ एडिशन, सिंगल डिस्क और डुअल डिस्क जैसे तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगी. जिसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 1.17 लाख रुपए रखी गई है.
Hero Xtreme के तीनों वेरिएंट्स की कीमतें
- हीरो Xtreme 160R के सिंगल डिस्क वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1.17 लाख रुपये रखी गई है.
- हीरो Xtreme 160R के डुअल डिस्क वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1.20 लाख रुपये रखी गई है.
- Hero Xtreme 160R स्टील्थ एडिशन 1.22 लाख रुपये में एक्स-शोरूम में उपलब्ध होगा.
लुक और डिजाइन
2022 Hero Xtreme 160R में नया स्टेप-अप सीट डिज़ाइन और चंकी ग्रैब रेल्स दिया गया है जो कि एक ट्यूबलर डायमंड फ्रेम पर बनाया गया है. इसमें सिंगल-पॉड एलईडी हेडलाइट, एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक चौड़ा हैंडलबार और एलईडी टेललैंप दिए गए हैं. बाकी अन्य सभी चीजे लगभग आउटगोइंग मॉडल के समान ही है.
Hero Xtreme 160R का इंजन
इस बाईक में पॉवर के लिए 163cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 8,500 rpm पर 15bhp की अधिकतम पावर और 6,500 rpm पर 14Nm का उच्चतम टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इस बाइक के फ्रंट में 100/80 सेक्शन और रियर में 130/70 सेक्शन के टायर वाले 17 इंच का व्हील दिया गया है.
XTREME 160R की अन्य खूबियां
इस बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. इस बाइक को वाइब्रेंट ब्लू, सिल्वर व्हाइट, ब्लैक (स्टील्थ एडिशन), पर्ल स्पोर्ट्स रेड, रेड एंड व्हाइट (लिमिटेड एडिशन) जैसे 5 रंगों के विकल्प में उतारा गया है. इसका सिंगल डिस्क वैरिएंट और डुअल डिस्क मॉडल का वज़न क्रमशः 138.5kgs और 139.5kg है.
गौरतलब है कि इस बाइक पुराने एडिशन में दिए जाने वाले वेलकम मैसेज के साथ इनवर्टेड एलसीडी कंसोल, एडजस्टेबल 5 लेवल ब्राइटनेस, सिंगल-पॉड हेडलैंप यूनिट, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट, साइड-स्टैंड इंजन कट ऑफ, ऑटो सेल टेक और यूएसबी चार्जर का फीचर इसमें भी शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें :-