(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
प्रीमियम सेगमेंट की बाइक लाकर....बड़ा धमाका करने वाली है Hero, मिल सकते हैं ये फीचर्स!
हीरो ने हाल ही में घरेलू बाजार में यूएस बेस्ड हार्ले-डेविडसन के साथ X440 को लॉन्च किया था, अब कंपनी खुद इस सेगमेंट में अपना मॉडल लाने की तैयारी कर रही है.
Hero MotoCorp: घरेलू बाजार में अपनी बजट कम्यूटर और मिड-रेंज बाइक्स के लिए जानी जाने वाली हीरो मोटोकॉर्प, अब प्रीमियम रेंज पर ज्यादा फोकस कर रही है. हाल ही में कंपनी की तरफ से जारी किये गए एक टीजर के मुताबिक, कंपनी की अगली पेशकश एक 440cc बाइक होने की तरफ इशारा कर रही है. जिसकी लॉन्चिंग 22 जनवरी को की जाएगी. इसके अलावा, कंपनी का जोर 'R' अक्षर पर देखने को मिल रहा है. जिसके चलते यह अंदाजा लगाया जा रहा है, कि इस आने वाली बाइक का नाम इसी अल्फावेट से शुरू हो सकता है.
हीरो ने हाल ही में घरेलू बाजार में यूएस बेस्ड हार्ले-डेविडसन के साथ X440 को लॉन्च किया था, जिसके बाद अब कंपनी खुद इस सेगमेंट में अपना मॉडल लाने की तैयारी कर रही है, जिससे हीरो का दबदबा प्रीमियम सेगमेंट में भी बढ़ेगा. यानि अपकमिंग मॉडल हीरो के प्रीमियम सेगमेंट लाइनअप का ही हिस्सा है, जिसे एक बिल्कुल नए इंजन और आर्किटेक्चर के साथ, दो अलग-अलग इंजन ऑप्शन के साथ भी पेश किया जा सकता है.
हालांकि, अपकमिंग बाइक के लिए उम्मीद की जा रही है, कि यह खास स्टाइल के बावजूद हार्ले डेविडसन X440 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हो सकती है. वहीं दूसरी ओर, हम उम्मीद कर सकते हैं, कि बाइक 440cc सिंगल-सिलेंडर, ऑयल और एयर-कूल्ड इंजन के साथ ही देखने को मिल सकती है. जो 27 bhp और 38 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा. जिसे एक असिस्ट और स्लिपर क्लच के जरिये 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है, साथ ही इस बाइक के एक अलग अंदाज में आने की भी उम्मीद की जा रही है.