Hero Xpulse: रास्ते पहाड़ी हों या कीचड़ भरे, बिना किसी परेशानी के दौड़ेगी हीरो की यह बाइक
Hero Xpulse 200 Bike: इस मोटरसाइकिल के फ्रंट में डीयू बुश के साथ टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है. इसके रियर में 10 स्टेप राइडर एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन को लगाया गया है.
Hero Xpulse 200: यदि आप भी हैं ऑफरोडिंग के शौकीन और खरीदना चाहते हैं एक नई ऑफरोडिंग मोटरसाइकिल और आपका बजट भी डेढ़ लाख रुपये से कम तो बाजार में एक बढ़िया और सस्ता विकल्प उपलब्ध है. ये बाइक कोई ऐसी वैसी कंपनी नहीं बल्कि देश की दिग्गज कंपनी बनाती है. हम बात कर रहे हैं हीरो एक्पल्स 200 (Hero Xpulse 200) की, जिसका लुक तो बेहद शानदार है ही साथ ही पहाड़ी और कीचड़ भरे रास्तों पर भी आसानी से दौड़ सकती है और इसकी बॉडी भी बहुत दमदार है. हम आपको बताने जा रहे है हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की इस जबरदस्त ऑफ रोडिंग बाइक की खासियत के बारे में, तो चलिए जानते हैं क्या है इस बाइक में खास जिसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए.
कैसा है इंजन और पावर
Hero Xpulse 200 के इंजन की बात करें तो इस बाइक में फोर स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर वाला एक 199.6 सीसी का इंजन मिलता है जो ऑयल कूल्ड तकनीक से पर काम करता है. साथ ही इसमें ऐसे फ्यूल इंजेक्शन का प्रयोग किया गया है जिसमें पेट्रोल की कम खपत होती है. यह इंजन 8500 rpm पर 13.3 Kw की पॉवर और 6500 rpm पर 16.45 Nm का टॉर्क की उत्पन्न कर सकता है जिसे 5 स्पीड Constant Mesh के साथ कनेक्ट किया गया है.
क्या हैं अन्य खूबियां
इस मोटरसाइकिल के फ्रंट में डीयू बुश के साथ टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है. इसके रियर में 10 स्टेप राइडर एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन को लगाया गया है. इसके फ्रंट और रियर में क्रमशः 276 mm और 220 mm का पेटल डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है. इसमें सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दिया गया है. इसका फ्रंट का साइज टायर 90/90-21 और रियर टायर का साइज 120/80-18 है. इस बाइक की लम्बाई 2222 मिमी, चौड़ाई 850 मिमी, ऊंचाई 1258 मिमी है. इसमें 1410 मिमी व्हील्बेस का दिया गया है. साथ ही इसका ग्राउंड क्लेअरेंस 220 mm, सीट की हाईट 823 mm है. इस बाइक का कुल वजन 157 kg है और इसमें 13 लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक मिलता है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 126,778 रुपये है.