Hero Xtreme 160R Stealth 2.0 Edition: यदि आप इस त्यौहारी सीजन एक नई शानदार बाइक खरीदना चाहते हैं तो देश की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) आपके लिए बाजार में एक नई बाइक लॉन्च कर चुकी है. यह नई बाइक हीरो एक्स्ट्रीम 160 आर (Hero Xtreme 160R) का Stealth 2.0 एडिशन है. इस बाइक को ढेर सारे शानदार फीचर्स से लैस किया गया है. जिसमें  "हीरो कनेक्ट" का फीचर प्रमख है, जिसके जरिए आप अपनी बाइक की लोकेशन को जान सकते हैं. इस बाइक की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1,29,738 रुपये रखी गई है. यह जल्द ही पूरे देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. 


कैसा है इंजन


Hero Xtreme के 160R Stealth 2.0 Edition में एक 163cc के एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 6500rpm पर 15.2 PS की पॉवर जेनरेट करता है. यह इंजन XSens टेक्नोलॉजी और एडवांस प्रोग्राम-फ्यूल-इंजेक्शन फीचर से लैस है. यह बाइक मात्र 4.7 सेकंड में ही 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.


मिलते हैं ढेर सारे कनेक्टिविटी फीचर्स



  • इस बाइक में हीरो कनेक्ट ऐप से कनेक्टिविटी का फीचर मिलता है, जो राइडिंग एक्सपीरियंस को अधिक बेहतर और सुरक्षित बनाने में मदद करता है. 

  • अनप्लग अलर्ट: यदि इस बाइक से किसी डिवाइस को अलग किया जाता है तो इससे ओनर के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस और ऐप नोटिफिकेशन आ जाता है.

  • स्पीड अलर्ट: इस फीचर के माध्यम से जब भी बाइक पहले से तय गति की सीमा को करती है आपको ऐप पर एक नोटिफिकेशन मिलता है.  

  • जियो फेंस अलर्ट: इस फीचर का इस्तेमाल करके आपकी बाइक जब भी पहले से निर्धारित स्थान पर पहुंचती है आपको मोबाइल पर तो ऐप नोटिफिकेशन प्राप्त होता है.

  • टॉपल अलर्ट: यदि कभी बाइक गिर जाती है तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और इमरजेंसी कॉन्टैक्ट नंबर पर एक ऐप एसएमएस और नोटिफिकेशन आता है.

  • टो अवे अलर्ट: इससे बाइक की के किसी अवांछित गतिविधि का पता लगने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस और ऐप नोटिफिकेशन प्राप्त होता है.


यह भी पढ़ें :-


Tata Tiago EV: टाटा ने लॉन्च की देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, इस नवरात्रि पर बड़ा धमाका


Car Comparison: मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस में कौन-सी है बेहतर, देखिए फुल कंपेरिजन 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI