Hero Motocorp Price Hike: दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है. कंपनी ने गुरुवार को ऐलान किया कि उसके स्कूटर्स और मोटरसाइकिलें 4 जनवरी 2022 से देशभर में महंगी हो जाएंगी. कंपनी ने बताया कि विभिन्न मॉडलों और मार्केट के आधार पर कीमतों में 2,000 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी.


कंपनी का कहना है कि कच्चे माल की बढ़ती लागत के कारण कीमतों में बढ़ोतरी जरूरी हो गई है. हीरो मोटोकॉर्प ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि कच्चे माल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के लिए वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. हालांकि, इससे पहले भी कंपनी ने अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाई थीं.


तीसरी बार बढ़ाई कीमत
गौरतलब है कि हीरो मोटोकॉर्प ने छह महीने में तीसरी बार अपने दोपहिया वाहनों की कीमत बढ़ाई है. घरेलू दोपहिया प्रमुख कंपनी ने इस साल एक जुलाई को अपने स्कूटरों और मोटरसाइकिलों की कीमतों में 3,000 रुपये (एक्स-शोरूम) तक की बढ़ोतरी की थी. इसके बाद 30 सितंबर को फिर से कीमतों में इजाफा किया गया था.


दूसरी बार में भी कंपनी ने अपने दोपहिया वाहनों की कीमत 3,000 रुपये तक बढ़ाई थी. कीमतों में बढ़ोतरी के लिए पहले भी हीरो मोटोकॉर्प ने कच्चे माल की बढ़ती कीमत के कारण उत्पादन में आने वाली ज्यादा लागत को वजह बताया था.


कई वाहन निर्माताओं ने बढ़ाए दाम
कावासाकी और डुकाटी ने भी अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. बढ़े हुए दाम अगले साल जनवरी से प्रभावी होंगे. वहीं, कई कार कंपनियों ने भी अपने वाहनों के दाम बढ़ाए हैं.



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI