Hero E-Scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर पसंद करने वालों के लिए अच्छी खबर है. भारत के मोबाइल सेक्टर में बादशाहत रखने वाली Hero MotoCorp जल्द ही ई-स्कूटर सेगमेंट में दस्तक देने वाली है. कंपनी अगले साल मार्च तक अपना पहला ई-स्कूटर बाजार में लॉन्च कर सकती है. हालांकि बिक्री के हीरो के ई-स्कूटर सेगमेंट में आने का इंतजार लोग काफी समय से कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कि इस स्कूटर में क्या क्या खास होने वाला है.


अभी चल रहा है काम


2 व्हीलर्स के मामले में हीरो देश में नंबर-1 कंपनी है. इस सेगमेंट में उसकी गिनती दुनिया की टॉप कंपनियों में होती है. भारत में अब ई-स्कूटर का बाजार तेजी से फैल रहा है. ई-स्कूटर की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए कंपनी ने भी इसमें उतरने का फैसला किया था. कंपनी का कहना है कि उसके पहले ई-स्कूटर पर तेजी से काम चल रहा है. अभी आंद्र प्रदेश के चित्तूर प्लांट में इस स्कूटर का काम एडवांस स्टेज पर चल रहा है.


बैटरी के मामले में खास हो सकता है


खबरों के मुताबिक, इस स्कूटर में स्वैपेबल बैटरी का ऑप्शन मिल सकता है. अगर ऐसा होता है तो यह इसका सबसे प्लस पॉइंट होगा. आसान भाषा में स्वैपेबल बैटरी का मतलब ये है कि अगर बीच में आपके स्कूटर की चार्जिंग खत्म हो जाती है तो आप फौरन उस बैटरी को हटाकर दूसरी बैटरी लगा सकते हैं. इस स्कूटर में इस तरह की टेक्नोलॉजी मिलने के कयास इसलिए भी लगाए जा रहे हैं क्योंकि हीरो ने इस साल अप्रैल में ताइवान की Gogoro कंपनी से एक समझौता किया था. इसके तहत कंपनी ने स्वैप बैटरी टेक्नोलॉजी शेयर करनी की सहमति दी थी.


लुक होगा शानदार


2021 के शुरुआत में हीरो मोटर ने अपने इस ई-स्कूटर का चेहरा दिखाया था. जो चेहरा तब दिखाया गया था उस हिसाब से यह स्कूटर लुक में शानदार होने वाला है औऱ कई दूसरी कंपनी को टक्कर देने वाला है. इसके अलावा इस ई-स्कूटर में LED लाइटिंग, फास्ट चार्जिंग और सिंगल चार्च में ज्यादा रेंज मिलने की उम्मीद है.


ये भी पढ़ें


TVS Radeon vs Hero Splendor Plus: माइलेज में Splendor Plus चैंपियन तो स्टाइलिश लुक में Radeon बादशाह


भारतीय बाजार में Yezdi Bikes की वापसी, Royal Enfield की बादशाहत को मिलेगी चुनौती


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI