Hero Passion XTec Launched : टू- व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने नए डिजाइन और फीचर्स से लैस मोटरसाइकल को लॉन्च किया है. जिसका नाम Hero Passion XTec है. इस मोटरसाइकल को भारत में 74,590 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में पेश किया गया है. कंपनी की यह कम्यूटर मोटरसाइकिल आपको दो वेरिएंट्स-ड्रम और डिस्क में देखने को मिलेगी. इन वेरिएंट्स की कीमत की बात करें Passion Xtec ड्रम आपको 74,590 रूपये तो वहीं Passion Xtec डिस्क आपको 78,990 रुपये (एक्स-शोरूम) में देखने को मिलेगी.


इस नई मोटरसाइकल Passion XTec में आपको काफ़ी सारे अपडेटेड फीचर्स भी देखने को मिल जायेंगे. जिनमें Bluetooth कनेक्टिविटी के साथ फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और प्रोजेक्टर LED हेडलैंप प्रमुख हैं. वहीं, लो-फ्यूल इंडिकेटर, साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ, ब्लूटूथ मॉड्यूल एसएमएस, कॉल अलर्ट, रीयल-टाइम माइलेज इंडिकेटर और सर्विस रिमाइंडर जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.


और क्या-क्या फीचर्स हैं..


Hero की Passion XTec में 4-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ 110cc का सिंगल-सिलेंडर BS6-कम्प्लायंट इंजन लगाया गया है. इसका इंजन मोटर 7,500rpm पर 9bhp और 5,000rpm पर 9.79Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा. यह नई Passion XTec आपको i3S technology से लैस मिलने वाली है. इस तकनीक के कारण ही इस bike में आपको बेहतरीन माइलेज देखने को मिल सकता है.


फीचर्स के रूप में आपको Passion XTec में SMS नोटिफिकेशन, स्पीडोमीटर कंसोल में इंटीग्रेटेड USB Charging Port के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, Caller Name के साथ Phone Call Atert और मिस्ड कॉल जैसे फीचर्स देखने को मिल जायेंगे. वहीं, इसमें रीयल-टाइम माइलेज इंडिकेटर, सर्विस शेड्यूल रिमाइंडर, फोन बैटरी प्रतिशत और लो-फ्यूल इंडिकेटर जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी. यह bike आपको 'Side Stand engine cut-off' और साइड-स्टैंड विजुअल इंडिकेशन के साथ चालक की सेफ्टी की दृष्टि से डिस्क ब्रेक और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के विकल्प के साथ देखने को मिलती है.


यह भी पढ़ें :-


Cheapest Electric Scooters: इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लेने का है प्लान? तो यहां देखें, पेट्रोल वाले स्कूटर्स से भी कम है दाम


Driving Tips: बारिश में ड्राइविंग का मजा उठाने के लिए अपनाएं ये 5 आसान टिप्स, नहीं होगी परेशानी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI