Hero Scooters Price Hike: ऑटोमेकर कंपनियां लगातार मोटरसाइकिल और कारों के दामों में इजाफा कर रही हैं. इसी बीच हीरो मोटोकॉर्प ने अपने स्कूटर्स के दामों में बढ़ोतरी कर दिया है. हालांकि कंपनी (हीरो मोटोकॉर्प) इससे पहले भी Xpulse 200, XPulse 200T और XPulse 200 4V के दामों में बढ़ोतरी कर चुकी है. वहीं अब Pleasure Plus, Maestro Edge 110, Maestro Edge 125, Destini 125 और Destini 125 XTEC की कीमतें बढ़ा दिया है. कंपनी ने दाम बढ़ाने की वजह स्पष्ट की है, हीरो मोटोकॉर्प का कहना है कि इनपुट कॉस्ट की वजह से उसे ये फैसला लेना पड़ा है. 


1. Hero Pleasure 


Hero Motocorp ने हीरो प्लेजर स्कूटर (Hero Pleasure Scooter) के 4 वेरिएंट की कीमतों में इजाफा किया है. बढ़ोतरी के बाद अब इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 64,548 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गयी है, जो पहले 63,670 रुपए थी. वहीं, इसके टॉप वैरिएंट की बात करें तो 75,000 रुपए हो गई है, जो पहले 73,370 रूपये थी. 


2. Hero Maestro Edge 


कंपनी ने Hero Maestro Edge स्कूटर के 5 वैरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी की है. इसकी कीमत की बात करें तो शुरुआती कीमत 66,820 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गयी है. वहीं इसके बाद वाले वैरिएंट के लिए आपको अब 73,489 रुपए (शुरुआती कीमत, एक्स-शोरूम) चुकाना पड़ेगा. टॉप वैरिएंट के लिए नई कीमत 85,748 (एक्स-शोरूम) हो गयी है, जो पहले 84,320 रुपए थी. 


3. Hero Destini 


कंपनी ने हीरो डेस्टिनी के चार वैरियंट्स की कीमत में इजाफा किया है. इसके बाद नई शुरुआती कीमत 70,950 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गयी है, जो पहले 70,400 रुपए थी. वहीं इसका  टॉप वैरिएंट अब 81,990 रुपए (एक्स शोरूम) में आएगा, जो पहले 80,690 रुपए में आता था.


यह भी पढ़े :-


Moto Morini: ये इटालियन कंपनी भारत में लॉन्च करेगी कई मोटरसाइकिल, Royal Enfield से होगा मुकाबला


18 जुलाई को लॉन्च होगा Nissan Magnite का रेड एडिशन, देखें क्या है इसकी खासियत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI