Hero Splendor Bike: टू-व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की Hero Splendor का दबदबा एक बार फिर से भारतीय बाजार में देखने को मिला है. सेल की बात करें तो महज पिछले महीने ही यह बाइक बेस्ट सेलिंग बाइक रही है. कंपनी ने इस बाइक की लगभग 2 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स की सेल की. Hero Splendor की खरीद की बात करें तो इस बाइक ने पिछले महीने Royal Enfield Classic 350, Bajaj Pulsar, Honda CB Shine और TVS Apache जैसी खूब बिक्री होने वाली इन बाइक्स को भी पछाड़ दिया है. Hero Splendor भारतीय बाजार में Best Selling Motorcycle के खिताब पर बीते 5 महीनों से लगातार कब्ज़ा जमाए हुए है. 


पिछले महीने कितने ग्राहकों ने खरीदा?- Hero Splendor बेस्ट सेलिंग बाइक तो है ही, साथ में इसने बीते महीने बेस्ट सेलिंग टू व्हीलर का खिताब भी जीता है. वहीं, इस बाइक को पिछले महीने लगभग 2,62,249 कस्टमर्स ने खरीदा है.


डिमांडिंग बाइक- Hero Splendor की मांग इतनी ज्यादा देखने को मिली है कि Hero HF Deluxe ( कम्पनी की दूसरे नंबर की बेस्ट सेलिंग बाइक ) से इसकी बिक्री लगभग दोगुना से भी अधिक हुई है. बीते महीने Hero HF Deluxe को 1,27,330 कस्टमर्स ने खरीदा. वहीं, आपको बता दें कि Hero की HF Deluxe bike की शुरुआती कीमत ₹56,070 (दिल्ली एक्स-शोरूम) से ₹64,520 तक देखने मिलती है.


नंबर 2 और 3 में है महामुकाबला- HeroHF Deluxe को पिछले महीने 1,27,330 कस्टमर्स ने खरीदा. वहीं, Honda CB Shine को 1,19,765 कस्टमर्स ने खरीदा. मतलब, Splendor और HF Deluxe की खरीद को लेकर भले ही दोगुने का अंतर हो लेकिन, HF Deluxe और Honda CB Shine की बिक्री के मामले में एक महामुकाबला देखने को मिलता है. 


Hero Splendor की कीमत- Hero Splendor की शुरुआती कीमत भारतीय बाज़ार में 69,380 रुपये (दिल्ली एक्स-शोरूम) से लेकर 70,700 रुपये तक देखने को मिलती है. Hero HF 100 और Hero HF Deluxe हीरो की ये दो मोटरसाइकल सस्ती बाइक्स की सूची में शामिल हैं. वहीं, Hero HF 100 की कीमत 51,450 रूपये (दिल्ली एक्स-शोरूम) है.


यह भी पढ़ें :-


भारत में जल्द ही देखने को मिलेंगी Swift CNG और New Maruti Alto समेत ये 5 धांसू कारें, देखें डिटेल्स


शानदार लुक और फीचर्स के साथ भारत में जल्द ही लॉन्च होगी Kia Sonet X Line SUV


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI