Hero Splendor Plus in New Color: दोपहिया वाहन के बाजार में भारत की दिग्गज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक स्प्लेंडर प्लस (Splendor Plus) को एक नए सिल्वर नेक्सस ब्लू रंग के विकल्प में बाजार में लॉन्च कर दिया है. इस कम्यूटर बाइक की एक्स शोरूम कीमत 70,658 रुपये है. इस नए कलर ऑप्शन के शामिल होने के बाद अब यह बाइक कुल 6 रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध है.  


सबसे ज्यादा बिकती है यह बाइक


Hero Splendor Plus अब हैवी ग्रे विद ग्रीन, ब्लैक विद सिल्वर, मैट शील्ड गोल्ड, ब्लैक विद स्पोर्ट्स रेड, ब्लैक विद पर्पल, सिल्वर नेक्सस ब्लू जैसे 6 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है. इस बाइक में कलर के अलावा बाकी सब कुछ पहले जैसा है. भारत में इस बाइक की औसतन 2.5 लाख यूनिट्स की हर महीने बिक्री होती है.   


Hero Splendor Plus का इंजन


Hero की इस कम्यूटर बाइक में एक 97.2cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया जाता है, जो 8,000 आरपीएम पर 7.9 bhp का मैक्सिमम पावर और 6,000 आरपीएम पर 8.05 न्यूटन मीटर का उच्चतम टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस बाइक को i3S आइडल स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम के साथ 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है. 


फीचर्स और कीमत


इस बाइक के दोनों ही पहियों में ड्रम ब्रेक देखने को मिलता है, साथ ही स्प्लेंडर को एक इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम से भी लैस किया गया है. इस बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल स्प्रिंग-लोडेड रीयर शॉक एब्जॉर्बर दिए जाते हैं. 


देश में Hero Splendor Plus की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 70,658 रुपये है जबकि इसका हाई एंड वैरिएंट 72,978 रुपये में उपलब्ध है. हाल ही में इस बाइक को एक नए हाई टेक वर्जन में Hero Splendor XTEC नाम से पेश किया गया था.


यह भी पढ़ें :-


टाटा मोटर्स फिर करेगी धमाका, 28 सितंबर को लॉन्च होगी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार


Keeway Bikes: कीवाय ने लॉन्च की दो नई बाइक्स, कीमत भी है खास


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI