सिर्फ 30 दिनों में 2 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदी बाइक, ये हैं खूबियां
हीरो स्प्लेंडर प्लस को एक बार फिर लोगों से ढेर सारा प्यार मिला है, तभी तो 30 दिनों में इस मोटरसाइकिल की 2 लाख से ज्यादा यूनिट सेल हो गईं. आइए जानते हैं कि इस मोटरसाइकिल में ऐसा क्या खास है.
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हीरो की मोटरसाइकिलों को भारत में काफी पसंद किया जाता है. भारत के लगभग हर गांव-कूचे में आपको हीरो की स्प्लेंडर प्लस जरूर देखने को मिलेगी. यही वजह है कि हीरो स्प्लेंडर प्लस एक बार फिर देश की भी बेस्ट सेलिंग बाइक बन गई है. 30 दिनों में इस मोटरसाइकिल की 2 लाख से ज्यादा यूनिट सेल हुई है. आप सोच रहे होंगे आखिर इस बाइक में ऐसा क्या खास है, जो इसको इतना ज्यादा पसंद किया जा रहा है?
80.6km/l का माइलेज
आपको बता दें कि हीरो स्प्लेंडर प्लस को इसके प्राइस, स्टाइल और माइलेज के लिए इतना प्यार मिलता है. इसके माइलेज की बात करें तो हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक में आपको 80.6km/l का माइलेज मिलता है, जो ARAI (Automotive Research Association of India) द्वारा सर्टिफाइड है. यही कारण है कि 2022 के जनवरी महीने में हीरो की स्प्लेंडर प्लस बाइक को सबसे ज्यादा खरीदा गया है.
आपको बता दें कि कंपनी ने जनवरी 2021 में इस बाइक की 2,25,382 यूनिट्स की बिक्री की थी. वहीं, जनवरी 2022 में हीरो मोटोकॉर्प ने स्प्लेंडर प्लस की 2,08,263 यूनिट की बिक्री की है. ये आंकड़ा भले ही घटा हो, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की जनवरी 2022 में 2021 जनवरी के मुकाबले कम बिक्री हुई है, फिर भी यह बाइक बेस्ट सेलिंग है. इसके आस-पास भी कोई बाइक नहीं है.
97.2cc का इंजन
इसके इंजन की बात करें तो हीरो स्प्लेंडर प्लस में आपको सिंगल सिलेंडर वाला 97.2cc का इंजन मिलता है. यह फ्यूल इंजेक्शन तकनीक पर बेस्ड है. यह इंजन 8.02ps की पावर और 8.05nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक के 4 वैरिएंट्स बाजार में उपलब्ध हैं.
कीमत और मुकाबला
वहीं, हम अगर इसके कीमत की बात करें तो इस माइलेज बाइक हीरो स्प्लेंडर की कीमत 65,610 रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट में 70,790 रुपये तक जाती है. बाजार में इसका मुकाबला Honda Shine, TVS Star Sport और Bajaj Platina जैसी बाइक्स से होता है.
यह भी पढ़ें-
Scram 411 से लेकर RC390 तक... बाजार में आने वाली हैं ये प्रीमियम बाइक्स, जानें लेटेस्ट जानकारी
Kia Seltos और Hyundai Creta में कौन बेहतर? जानें कीमतें, फीचर्स और माइलेज